Car Shubh Muhurat: धनतेरस या दिवाली पर खरीदने जा रहे हैं वाहन? जल्दी से जान लें शुभ मुहूर्त
Car-Bike Shubh Muhurat: धनतेरस-दिवाली पर कई लोग गाड़ी भी खरीदते हैं. इसी के चलते आज हम आपको धनतेरस और दीपावली के कुछ शुभ मुहूर्त बताएंगे जिसमें आप खरीदारी कर सकते हैं.
Diwali par Gaadi Kharidne ka Muhurat: दिवाली या दीपावली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है. हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि पर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा करने रा विघान है. इस त्योहार का लोगों को साल भर से इंतजार रहता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार 14 सालों के वनवास बाद जब भगवान श्री राम अयोध्या आए थे, तब अयोध्या वासियों ने दीपक जलाकर उनका स्वागत किया था. तभी से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 4 दिन बाद शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन, इन 3 राशियों को होगा जबरदस्त फायदा, हर क्षेत्र में मिलेगा सक्सेस!
धनतेरस 2024
दीपोत्सव धनतेरस से शुरू हो जाता है. हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन समुद्र मंथन के दौरान धन्वंतरि अमृत का कलश लेकर उत्पन्न हुए थे. कहा जाता है जो व्यक्ति इस दिन खरीदारी करता है उसकी धन-दौलत, धान्य में बढ़ोतरी होती है. धनतेरस-दिवाली पर कई लोग गाड़ी भी खरीदते हैं. इसी के चलते आज हम आपको धनतेरस और दीपावली के कुछ शुभ मुहूर्त बताएंगे जिसमें आप खरीदारी कर सकते हैं.
वाहन खरीदने का मुहूर्त
धनतेरस पर आप कभी भी कार खरीद सकते हैं. हालांकि खास मुहूर्त 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से लेकर अगले दिन 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक आप वाहन खरीद सकते हैं.
चर (सामान्य): सुबह 09:18 से लेकर सुबह 10:41
लाभ (उन्नति): सुबह 10:41 से लेकर दोपहर 12:05
अमृत (सर्वोत्तम): दोपहर 12:05 से लेकर दोपहर 01:28
लाभ (उन्नति): रात 7:15 से लेकर रात 08:51
31 अक्टूबर को बाइक- कार खरीदने का शुभ मुहूर्त
शुभ (उत्तम): दोपहर 04:13 से लेकर शाम 05:36
अमृत (सर्वोत्तम): शाम 05:36 से लेकर रात 07:14
चर (सामान्य): रात 07:14 से लेकर रात 08:51
यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2024: 23 या 24 अक्टूबर कब है अहोई अष्टमी व्रत? जान लें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
1 नवंबर को दिवाली पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): सुबह 06:33 से लेकर सुबह 10:42
अपराह्न मुहूर्त (चर): शाम 04:13 से लेकर शाम 05:36
अपराह्न मुहूर्त (शुभ): दोपहर 12:04 से लेकर दोपहर 13:27
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)