Shash Mahapurush Rajyog: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस समय शनि ग्रह अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में हैं. जिससे वे शश महापुरुष योग बना रहे हैं. पंच महापुरुष योग में से एक शश राजयोग बेहद शुभ माना गया है. वहीं अब 1 मई को गुरु गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. गुरु के गोचर के बाद 9 मई को चंद्रमा भी गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. गुरु और चंद्र की युति से गजकेसरी राजयोग बनता है. धन-विलासिता के दाता शुक्र की राशि वृषभ में गजकेसरी योग का बनना अपार धन-दौलत देने वाला है. इस तरह एकसाथ शश राजयोग और गजकेसरी योग बनने का संयोग कई सालों बाद बना है. यह राजयोग 3 राशि वालों के लिए अद्भुत शुभ फलदायी है. इन जातकों को नई नौकरी मिल सकती है. कारोबार में तरक्‍की मिल सकती है. खूब धन-दौलत मिल सकती है. आइए जानते हैं कि 2 राजयोग मिलने से किन भाग्‍यशाली राशियों की किस्‍मत चमकने वाली हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए शश और गजकेसरी राजयोग का बनना बेहद लाभप्रद सिद्ध हो सकता है. शश राजयोग आपकी राशि से कर्म भाव पर तो वहीं गजकेसरी राजयोग आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रहा है. ये दोनों ही स्थितियां आपके लिए शुभ हैं. आपकी पर्सनालिटी निखरेगी, लोग अनायास ही आपकी ओर खिंचे चले आएंगे. करियर में अहम बदलाव आ सकता है. मनपसंद नौकरी या पद मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर होगा. मैरिड लाइफ, लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. 


मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए भी शश और गजकेसरी राजयोग बहुत लाभ देने वाला है. आपको अप्रत्‍याशित धन लाभ होगा, जो आपका बैंक बैलेंस बढ़ाएगा. आपकी सारी आर्थिक समस्‍याएं दूर हो जाएंगी. कारोबार अच्‍छा चलेगा. नौकरी में भी स्थिति बेहतर होगा. संतान से सुख मिलेगा. लव पार्टनर के साथ रिश्‍ता मजबूत होगा. आपकी योजनाएं सफल होंगी. कोई बड़ी इच्‍छा पूरी हो सकती है. 


कुंभ राशि: कुंभ राशि के स्‍वामी शनि हैं और वे शश राजयोग बनाकर इस राशि के लोगों को बहुत लाभ देंगे. वहीं गजकेसरी योग भी अच्‍छे नतीजे देगा. विशेष तौर पर कारोबारियों के लिए समय उत्‍तम है. आप खूब मुनाफा कमाएंगे. व्‍यापार बढ़ेगा. नए स्‍त्रोतों से धन लाभ होगा. जीवन में भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)