Panchak 2024: आज से होगी पंचक की शुरुआत, भूलकर भी न करें ये काम, नहीं मिलेगी सफलता
Advertisement
trendingNow12268565

Panchak 2024: आज से होगी पंचक की शुरुआत, भूलकर भी न करें ये काम, नहीं मिलेगी सफलता

Panchank 2024 in May: हर महीने में 5 दिन ऐसे होते हैं जिनमें कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. इससे सफलता प्राप्त नहीं होती है. इन 5 दिनों को पंचक कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार हर 27 दिन बाद पंचक लगते हैं. 

Panchak 2024: आज से होगी पंचक की शुरुआत, भूलकर भी न करें ये काम, नहीं मिलेगी सफलता

May Panchank 2024: हर महीने में 5 दिन ऐसे होते हैं जिनमें कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. इससे सफलता प्राप्त नहीं होती है. इन 5 दिनों को पंचक कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार हर 27 दिन बाद पंचक लगते हैं. वहीं जब चन्द्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्व भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में विचरण करते हैं तब पंचक लगता है. इन सभी नक्षत्रों को पार करने में करीब 5 दिन लगते हैं जिन्हें पंचक कहा जाता है. 

आज से शुरू हो रहे पंचक
हिंदू पंचांग के अनुसार, पंचक की शुरुआत आज यानी 29 मई को रात 08 बजकर 06 मिनट पर हो रही है. वहीं, इसका समापन 03 जून को रात 01 बजकर 41 मिनट पर होगा. इसके बाद जून महीने के अंत में भी पंचक लगेंगे जिसकी शुरुआत 26 जून से होगी.

पंचक में क्या न करें?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पंचक में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य की मनाही होती है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने से अशुभ परिणाम मिलते हैं. आइए जानते हैं कि पंचक के दौरान क्या-क्या नहीं करना चाहिए.

- इस दिशा में न करें यात्रा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचक में भूलकर भी दक्षिण दिशा की ओर यात्रा नहीं करना चाहिए, आपको अशुभ परिणाम मिल सकते हैं. ये दिशा यम और पितरों के नाम के होती है. इस दिशा में यात्रा करने से आपको हानि पहुंच सकती है.

- स्वास्थ्य का रखें ध्यान
पंचक के दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. इन 5 दिनों में बीमारियों की चपेट में आने का डर बना रहता है.

यह भी पढ़ें: Scissors Vastu Tips: आप भी करते हैं कैंची से जुड़ी ये गलतियां? अभी तुरंत जान लें घर में रखने के सही नियम

 

- न बनवाएं चारपाई
शास्त्रों के अनुसार पंचक के दौरान चारपाई नहीं बनवानी चाहिए. इससे आपको भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

- न करें लकड़ी से जुड़ा काम
पंचक के दौरान लकड़ी से जुड़े हुए काम नहीं करने चाहिए. भूलकर भी इन दिनों में लकड़ी इकठ्ठा न करें और न ही जलाने का काम करें.

- न बनवाएं छत
पंचक के दौरान घर की छत नहीं बनवानी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से क्लेश और धन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news