Jupiter Rise 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी ग्रहों की राशियों पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. बता दें कि ग्रहों के उल्टी और सीधी चाल का प्रभाव भी सभी राशियों के जातकों पर देखा जा सकता है. बता दें कि 3 जून को रात 3 बजकर 21 मिनट पर वृषभ राशि में गुरु रा उदय होगा. जानें इस दौरान किन राशियों को लाभ होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Friday Puja: शुक्रवार को मां लक्ष्मी की नहीं इन देवता की पूजा भी बनाती है धनवान, पैसों से हमेशा लबालब भरी रहेगी तिजोरी
 


गुरु के उदय होने से इन राशियों की चमकेगी किस्मत 


वृषभ राशि 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि में गुरु का उदय कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से लाभदायी रहन वाला है. बता दें कि गुरु वृषभ राशि में गोचर करने जा रहा है, इसलिए इस राशि वालों को विशेष लाभ होगा. इस समय योजनाएं बनाकर काम करने से लाभ होगा और वे जरूर पूरी होंगी. इसके साथ ही, आपको लाभ होगा. इस समय वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी.  वहीं, नौकरीपेशा लोगों का वेतन इस अवधि में बढ़ सकता है. आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे, लक्ष्य पाने के लिए खूब मेहनत करेंगे और आपको सफलता मिलेगी. इस अवधि में आपका वैवाहिक जीवन अच्छा बितेगा. पति-पत्नी के बीच खूब प्यार बढ़ेगा.  


कर्क राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि वालों के लिए गुरु का उदय बेहद शुभ फलदायी रहने वाला है. ऐसे में इस राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इस समय आपके अटके काम पूरे हो सकेंगे. इस समय आत्मविश्वास बढ़ेगा. इस समय अपने सभी काम पूरे कर सकेंगे. इस समय प्रतियोग परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्रों का सपना पूरा होगा. 


Dream Meaning: सपने में दिख जाए ये एक चीज को समझ लें होने वाला है बड़ा नुकसान, कर्ज लेने की आ सकती है नौबत
 


सिंह राशि 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि वालों के व्यापारियों के लिए गुरु उदित होने से लाभकारी सिद्ध होगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में शुभ फलों की प्राप्ति होगी. इस समय सिंह राशि के लोगों को वेतन में वृद्धि मिलेगी. इस समय प्रमोशन भी मिल सकता है. वहीं, अगर नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो जल्द अच्छी नौकरी मिल सकती है. गुरु उदय के प्रभाव से बेरोजगारों को नौकरी मिलने की संभवना है. व्यापारियों को धन लाभ हो सकता है. व्यापार का विस्तार कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)