Jyotish: शरीर के सभी अंग किसी न किसी तरह के संकेत देते हैं. व्यक्ति की आंखें सबसे अधिक सक्रिय होती हैं, जो बिना कुछ बोले ही बहुत कुछ कह जाती हैं. भाव को व्यक्त करने में आंखों का रोल अधिक होता है. ज्योतिष की बात करें तो कर्क राशि वालों की आंखें जल से भरी होती हैं जो दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं, लेकिन कभी-कभी इनमे कठोरता भी झलकती है. दूसरी राशियों की अपेक्षा इनकी आंखों से आंसू के साथ ही कठोरता पराकाष्ठा के स्तर तक देखने को मिलती है. इन लोगों के विषय में जानना हो तो सर्वप्रथम इनकी आंखों को समझना जरूरी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


मां से कि जा सकती है तुलना
इन आंखों में विशेष रूप से लोगों को अपने अनुसार ढालने का गुण सदैव ही बना रहता है. जहां पर इन लोगों की बात मानी जाती है. यह अपना सब कुछ लुटा देने में पीछे नहीं हटते हैं यदि जरा सी अवहेलना हो गई तो निर्मम प्रहार करने से पीछे नहीं हटते हैं. इनकी तुलना उस मां से की जा सकती है जिसके लिए संतान ही सब कुछ है वह अपना सारा प्यार उस पर उंडेल देती है, लेकिन उसी संतान के कदम डगमगाए तो उसकी कठोरता का परिचय मिल जाता है. 


 


'ना काऊ से दोस्ती ना काऊ से बैर'
कर्क राशि के लोग सामान्य तौर पर अपने काम से काम रखने वाले होते हैं, वह दूसरों से तभी बात करते हैं जब उन्हें कोई काम होता है. इन लोगों के न तो कोई घनिष्ठ मित्र होता है और न ही कोई दुश्मन. आंखों से ही सब कह देने की इनकी आदत दूसरों को संभलने का मौका दे देती है. जैसे ही इनमें किसी के प्रति प्रेम भाव उमड़ता है तो इनकी आंखें पहले ही अपने शब्दों को कह देती हैं वह भी बिना कहे. काम बिगड़ जाने या मन की न होने पर यह जल्द ही क्रोधित हो उठते हैं, आंखों के माध्यम से दूसरों को क्रोध के साथ नाराजगी व्यक्त कर देते है.