Luckiest Zodiac Signs: हर व्‍यक्ति अपनी किस्‍मत लेकर पैदा होता है, फिर वह अपने कर्म और प्रयासों की दम पर अपना भविष्‍य गढ़ता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके काम आसानी से बन जाते हैं. वहीं कुछ लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. इसलिए लोगों को लकी और अनलकी माना जाता है. ज्‍योतिष शास्‍त्र में कुछ राशियों को भाग्‍यशाली माना गया है क्‍योंकि वो लोग जल्‍दी ही पैसा, कामयाबी पा लेते हैं. इतना ही नहीं ये लोग ऊंचा मुकाम पाते हैं और दुनिया का हर सुख भोगते हैं. ये राशियां पैसे, प्‍यार, कामयाबी आदि के मामले में बहुत किस्‍मत वाले होते हैं.  आइए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृष राशि- वृषभ राशि के स्‍वामी शुक्र हैं जो धन-लग्‍जरी, प्रेम, सौंदर्य, आकर्षक के कारक हैं. ये जातक खूब भौतिक सुख पाते हैं. विलासितापूर्ण जीवन जीते हैं. लोकप्रियता पाते हैं. इनकी पर्सनालिटी आकर्षक होती है और ग्‍लैमर की दुनिया में नाम कमाते हैं. 


कर्क राशि- ज्योतिष के अनुसार कर्क राशि के लोग बहुत खुश रहते हैं और हर काम में सफलता पाते हैं. ये लोग थोड़े इमोशनल भी होते हैं. इन्‍हें भी किस्‍म्‍त का भरपूर साथ मिलता है. 


सिंह राशि- सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य हैं और इनमें नेतृत्‍व क्षमता, आत्‍मविश्‍वास पैदाईशी होता है. वो तेजी से तरक्‍की करते हैं और जहां जाते हैं छा जाते हैं. वे अपनी समझदारी और सूझबूझ से हर मुश्किल का हल निकाल लेते हैं. ये लोग खूब ख्‍याति पाते हैं और अच्‍छे लीडर बनते हैं. 


तुला राशि- तुला राशि के स्‍वामी भी शुक्र ग्रह हैं और तुला की गिनती भी भाग्यशाली राशियों में से एक है. इन लोगों की किस्मत समय-समय पर पलटती रहती है. कुल मिलाकर वे अच्‍छा जीवन पाते हैं. 40 की उम्र के बाद तो वैभवशाली जीवन जीते हैं. 


धनु राशि- सुख-सौभाग्‍य के दाता गुरु की कृपा हमेशा धनु राशि वालों पर रहती है. गुरु की कृपा से इस राशि के लोग वैभव-संपत्ति पाते हैं. वे जिस भी क्षेत्र में जाएं सफलता पाते हैं. एक तो इन लोगों पर समस्‍या कम रहती है और समस्‍या आए भी तो जल्‍द उबर जाते हैं. 


मीन राशि- मीन राशि के स्वामी भी गुरु हैं. इस कारण ये लोग किस्‍मत वाले होते हैं. ये शानदार जीवन जीते हैं. इन्‍हें भरपूर धन, दौलत, ज्ञान, सुख मिलता है. वैवाहिक सुख और संतान सुख पाते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)