Rahu in which house now: ज्‍योतिष की तरह वास्‍तु शास्‍त्र में भी राहु-केतु को बहुत महत्‍व दिया गया है क्‍योंकि घर में भी राहु और केतु का स्‍थान होता है. घर में राहु के स्‍थान पर यदि गड़बड़ी की जाएं तो इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है. आइए जानते हैं कि घर में राहु का स्‍थान कहां-कहां होता है और इन जगहों से जुड़ी कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : महिला नागा साधु बनना बेहद मुश्किल, जीते जी करने पड़ते हैं ऐसे भयानक काम!
 
राहु-केतु की दिशा


वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा (नैऋत्य कोण) राहु-केतु की दिशा मानी जाती है. साथ ही दक्षिण-पश्चिम दिशा को नकारात्मक ऊर्जा का केंद्र माना जाता है. इसलिए इस दिशा को लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए, वरना घर में समस्‍याओं का ढेर लग जाता है. 


यह भी पढ़ें: इंसानों का मांस खाते हैं ये बाबा! जानें और क्‍या कुछ करते हैं तंत्र-मंत्र करने वाले अघोरी


राहु की दिशा में रखें ये चीजें


घर में मंदिर पूजा: घर में मंदिर या पूजा घर राहु गलती से भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में ना बनाएं. ऐसा करने से पूजा का फल नहीं मिलता है साथ ही इससे घर में नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ जाती है. 
 
टॉयलेट-बाथरूम : राहु-केतु की दिशा में टॉयलेट या बाथरूम भी नहीं  बनाना चाहिए. वरना घर के मुखिया को सेहत संबंधी समस्‍याएं होने लगती हैं, बल्कि बीमारी उसका पीछा ही नहीं छोड़ती हैं. 


यह भी पढ़ें: 3 अक्‍टूबर से पहले 'शनि' करेंगे इन लोगों का करियर बुलंद, एकझटके में बदलेगी जिंदगी, पैसे का लग जाएगा ढेर


बेडरूम: राहु की दिशा में बेडरूम भी नहीं बनाते हैं. ऐसा करने से अनिद्रा, तनाव और मानसिक अशांति झेलनी पड़ती है. 


अग्नि: राहु के स्‍थान पर अग्नि भी नहीं होनी चाहिए, यानी कि किचन बनाने की गलती ना करें. वरना इससे घर में आग लगने का खतरा बढ़ सकता है.


कचरा-कबाड़ : राहु की दिशा में कूड़ा-करकट या कबाड़, टूटी-फूटी चीजें ना रखें. इससे घर में नकारात्‍मकता, अशांति बढ़ती है. 


राहु की दिशा में रखें ये चीजें 


राहु की दिशा में स्‍टोर रूम बनाना शुभ होता है. अनाज आदि भी रखा जा सकता है. इसके अलावा राहु के स्‍थान पर पानी रखना भी अच्‍छा होता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)