Guruwar Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और कुछ ज्योतिष उपाय करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर जमकर कृपा बरसाते हैं.इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में दुखों का नाश होता है और कष्टों से मुक्ति मिलती है. बता दें कि इस दिन देवगुरु बृहस्पित की भी अराधना की जाती है. कुंडली में गुरू के मजबूत होने पर व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि के साथ-साथ सौभाग्य में वृद्धि होती है. करियर और कारोबार में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं. आइए जानते हैं गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के कुछ उपायों के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार के दिन करें ये उपाय 


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप जगत के पालनहार भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान कर आमचन करें. इसके बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करें. अगर आप पीले रंग के वस्त्र धारण नहीं कर सकते, तो पीला कपड़ा अपने पास रखें. इसके बाद भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करे. इसके बाद विधि-विधान से लक्ष्मी नारायण की पूजा करें. श्री हरि को अष्टदल कमल अर्पित करें. इस उपाय को करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.  


- बता दें कि आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन पूजा के समय भगवान विष्णु को नारियल अर्पित करने से सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति की कामना करें. इसके बाद नारियल को लाल या पीले रंग के कपड़े में लपेट लें और तिजोरी में रखें. इस उपाय को विधिपूर्क करने से व्यक्ति की आय में तेजी से वृद्धि होती है.  


- गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें. इसके बाद केसर मिश्रित दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से भगवान विष्णु बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और धन संबंधी परेशानियों को दूर करते हैं. 


- वहीं, अगर आप करियर या कारोबार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन पास के किसी लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान विष्णु की पूजा करें. इसके साथ ही 7 हल्दी की गांठ धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को अर्पित करें. इस उपाय को करने से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. 


Hanuman Jayanti 2024: आज हनुमान जयंती पर बन रहा शुभ संयोग, इन उपायों को करने से दूर हो जाएंगे सारे दुख
 


Paush Amavasya 2024: साल की पहली अमावस्या आज, तुलसी से जुड़ा ये उपाय बना देगा लखपति, जानें सही तरीका
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)