Chandra Grahan 2024 effects on rashi: साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को होली पर लग रहा है. यह उपच्‍छाया चंद्र ग्रहण है. भारतीय समय के अनुसार यह चंद्र ग्रहण 25 मार्च की सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, लिहाजा इसका सूतक काल भी मान्‍य नहीं होगा. सूतक काल ना होने से ना तो होली खेलने पर कोई असर पड़ेगा, ना ही पूजा-पाठ आदि पर. हालांकि ज्‍योतिष की नजर से चंद्र ग्रहण का राशियों पर असर पड़ सकता है. ये असर शुभ भी हो सकता है और अशुभ भी. 3 राशि वाले जातकों के लिए यह चंद्र ग्रहण हानिकारक साबित हो सकता है. इन लोगों को चंद्र ग्रहण के समय संभलकर रहने की जरूरत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद्र ग्रहण का राशियों पर नकारात्‍मक असर 


कर्क राशि: होली पर चंद्र ग्रहण का लगना कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है. इन लोगों को धन हानि होने के योग हैं. लिहाजा लेन-देन और निवेश सोच-समझकर करें. चोट भी लग सकती है इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, वरना दुर्घटना हो सकती है. मन में उदासी रहने या तनाव होने की आशंका है. मेहनत के बाद भी काम नहीं बनेंगे इसलिए यह समय धैर्य से गुजारना ही बेहतर रहेगा. 


वृश्चिक राशि: साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि के जातकों पर नकारात्‍मक प्रभाव डाल सकता है. आप पर कोई झूठा आरोप लग सकता है या कोई आपके खिलाफ साजिश कर सकता है. बेहतर है कि इस दिन संभलकर काम करें और किसी से भी ना उलझें. इस दिन कोई नया काम करने से भी बचें. स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ने के योग हैं, लिहाजा सेहत का ध्‍यान रखें. ऐसे खान-पान से बचें जो आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है. जीवनसाथी से भी बहस या झगड़ा हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: तुला-वृश्चिक को करियर में उछाल, कर्क-सिंह को धन लाभ, पढ़ें साप्‍ताहिक राशिफल


मीन राशि: होली पर लग रहा चंद्र ग्रहण मीन राशि के जातकों के लिए भी अच्‍छा नहीं कहा जा सकता है. इन लोगों पर कामकाज का बोझ ज्‍यादा रह सकता है. नौकरी करने वालों को कोई समस्‍या परेशान कर सकती है. वहीं व्‍यापारी जातकों को नुकसान हो सकता है. इस दिन किसी विवाद में ना पड़ें. होली के दिन वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, वरना चोट-चपेट के शिकार हो सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)