Budh Nakshatra Parivartan 2024 Effect: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. बुध ग्रह वाणी, व्यापार, बुद्धि, तार्किक क्षमता और बुद्धिमत्ता का कारक ग्रह है. अन्य ग्रह-नक्षत्रों की तरह बुध भी समय-समय पर अपनी चाल बदलता रहता है. बुध देव गोचर के अलावा उदय, अस्त और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, बुध ग्रह 24 दिसंबर तक अपने प्रिय नक्षत्र ज्येष्ठा में प्रवेश करेगा. बुध ग्रह पर इस नक्षत्र का सहसे अधिक प्रभाव रहता है. ऐसे में बुध का यह नक्षत्र परिवर्तन किन तीन राशियों के लिए भाग्यवर्धक और लाभकारी साबित होगा, जानिए.
 
मिथुन राशि


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुध का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करना मिथुन राशि के लिए खास माना जा रहा है. इस दौरान करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. नौकरी में स्थिति अच्छी होगी. कारोबार में निवेश का अच्छा रिटर्न मिल सकता है. धन की स्थिति में सुधार होगा. मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी. भाई से आर्थिक सहयोग मिलेगा. 


कन्या राशि


बुध देव नक्षत्र परिवर्तन कर कन्य राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे. बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. इस दौरान अचानक धन लाभ का भी योग बनेगा. व्यापार करने वालों को अच्छा-खासा लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को लाभ का अवसर मिलेगा. निवेश से लाभ हो सकता है. कारोबार में आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. 


वृश्चिक राशि


बुध का यह नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि के लिए बेहद अनुकूल माना जा रहा है. इस नक्षत्र परिवर्तन से वृश्चिक राशि वालों के जीवन में खास सकारात्मक बदलाव आएगा. कोर्ट से जुड़े विवादों का निपटारा होगा. व्यापार में आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी. व्यापार में विस्तार को लेकर विदेश यात्रा कर सकते हैं. माता-पिता से आर्थिक लाभ होगा. 


 (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)