Night के हर प्रहर में देखे गए Dreams का अलग-अलग समय पर मिलता है फल, जानिए कब कौन सा सपना होगा True
स्वप्न शास्त्र (Swapan shastra) बहुत ही रहस्यमयी शास्त्र है. इसमें नींद में देखे गए सपनों का मतलब (Dream Interpretation) बताया गया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि रात के किस प्रहर में देखा गया सपना कितने दिन बाद फल देता है.
नई दिल्ली: कहते हैं कि सुबह का सपना सच होता है, जबकि स्वप्न शास्त्र (Swapan shastra) में सपनों के मतलब बताने के अलावा यह भी बताया गया है कि सपना अपना कब फल देता है. इसके मुताबिक न केवल सुबह के सपने (Morning Dreams) बल्कि रात (Night) के अन्य प्रहर में देखे गए सपने भी फल देते हैं. हालांकि अलग-अलग प्रहर में देखे गए सपने अलग-अलग समय में फल (Result) देते हैं. आज हम जानते हैं कि किस समय में देखा गया सपना कितने दिन बाद अपना असर दिखाता है.
किस प्रहर में देखा गया सपना कब फल देता है
सपना शुभ (Good Dream) हो या अशुभ (Nad Dream) हो अपना फल जरूर देता है. व्यक्ति के कर्म-भाग्य के मुताबिक सपने के फल की मात्रा कम-ज्यादा हो सकती है यानी कि शुभ सपने का फल किसी को बहुत बड़ी सफलता दिलाएगा तो किसी का छोटा काम बना देगा. यदि बार-बार अशुभ सपने आते हों तो उसका उपाय करें. सामान्य तौर पर सभी को भगवान का नाम लेकर उनकी प्रार्थना करके सोना चाहिए ताकि अच्छी और बिना सपनों की नींद आए या शुभ सपने आएं.
- रात के पहले प्रहर में देखे गए सपने का शुभ-अशुभ फल आमतौर में एक साल के अंदर मिलता है.
यह भी पढ़ें: दुश्मनी निभाने में अव्वल होते हैं इन Zodiac Signs के लोग, बचकर रहना ही बेहतर
- वहीं रात के दूसरे प्रहर में देखे गए सपने का फल 9 महीने में मिल जाता है.
- तीसरे प्रहर में देखा गया सपना अपना फल 3 महीने के अंदर दे देता है. यानी कि सफलता पाने संबंधी सपना आया है तो 3 महीने में कामयाबी दस्तक दे देगी.
- रात के चौथे प्रहर में देखा गया सपना सबसे जल्दी 10 से 12 दिनों में फल दे देता है. चौथा प्रहर वो समय होता है जब रात खत्म होने को होती है, इसे ही सुबह का सपना कहते हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)