Sawan Somwar 2023 date: हिंदू धर्म में सावन महीने को बेहद पवित्र माना गया है. भगवान शिव की भक्ति करने के लिए सावन महीना सर्वश्रेष्‍ठ होता है. चूंकि सावन का महीना और सोमवार का दिन दोनों ही भोलेनाथ को समर्पित हैं, इसलिए सावन सोमवार को शिव जी की पूजा-अर्चना के लिए विशेष माना गया है. इस साल तो सावन महीना और भी खास रहने वाला है. साल 2023 में सावन महीना 59 दिन का होने वाला है, वहीं सावन सोमवार भी 4 की बजाय 8 होंगे. सावन महीने में अधिकमास पड़ने से यह एक महीने की बजाय दो महीने का होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब है सावन का पहला सोमवार?


इस साल श्रावण मास या सावन का महीना 4 जुलाई, मंगलवार से शुरू हो रहा है और 31 अगस्‍त को समाप्‍त होगा. इस बीच 18 जुलाई से 16 अगस्‍त तक अधिकमास या पुरुषोत्‍तम मास रहेगा. 4 जुलाई से 31 अगस्‍त के बीच 8 सोमवार पड़ेंगे. इसमें पहला सावन सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा और आखिर सावन सोमवार 28 अगस्‍त को रहेगा.


सावन सोमवार 2022 तारीख 


पहला सोमवार : 10 जुलाई
दूसरा सोमवार : 17 जुलाई
तीसरा सोमवार: 24 जुलाई
चौथा सोमवार : 31 जुलाई
पांचवां सोमवार : 7 अगस्‍त
छठवां सोमवार : 14 अगस्‍त
सातवां सोमवार : 21 अगस्‍त
आठवां सोमवार : 28 अगस्‍त


पहले सावन सोमवार पर पूजा का शुभ मुहूर्त


सावन सोमवार का व्रत रखना और विधि-विधान से भोलेनाथ की पूजा करना सारी मनोकामनाएं पूरा करता है. घर में सुख-समृद्धि आती है, मनपसंद वर मिलता है. सारे कष्‍ट दूर होते हैं. सावन सोमवार के दिन प्रदोष काल में पूजा करने का विशेष महत्‍व है. इस साल का सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ रहा है. सावन के पहले सोमवार पर प्रदोष काल में पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. चूंकि इस बार सावन में ही अधिकमास पड़ रहा है, लिहाजा भोलेनाथ के साथ-साथ विष्‍णु जी की भी पूजा करें. अधिकमास के स्‍वामी भगवान विष्‍णु हैं. लिहाजा सावन में भगवान शिव और भगवान विष्‍णु की पूजा करने से कुंडली के ग्रह दोष दूर होंगे, सुख-सौभाग्‍य बढ़ेगा, अविवाहितों के विवाह के योग बनेंगे. आर्थिक समस्‍याएं दूर होंगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)