हाथ ही नहीं माथे की रेखाओं का भी है किस्मत से कनेक्शन, बताती हैं कैसा रहेगा आपका भाग्य
हथेली के साथ-साथ आपके माथे पर मौजूद लकीरें भी भाग्य और तरक्की के बारे में कई बातें बता सकती हैं. माथे की रेखाओं का किस्मत से क्या है कनेक्शन यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: भारतीय ज्योतिष के बहुत सारे अंग हैं जिनमें से एक प्राचीन विधा है समुद्र शास्त्र (Samudra Shastra). इसमें शरीर के विभिन्न अंगों का अध्ययन कर व्यक्ति के चरित्र और आने वाले भविष्य (Future Prediction) के बारे में कई बातें बतायी जाती हैं. शरीर पर मौजूद तिल (Moles) क्या कहते हैं, हाथ की उंगली या पैर का किसी विशेष तरीके से होना, व्यक्ति की आवाज, बोलने का तरीका, उठने-बैठने का तरीका इन सारी चीजों के आधार पर व्यक्ति की खूबियां बताई जाती हैं और ये सारी चीजें समुद्र शास्त्र के तहत ही आती हैं. इन्हीं में से एक है माथे की रेखाएं या माथे की लकीरें (Forehead Lines).
क्या कहती हैं माथे की 7 रेखाएं?
ये तो आपने भी गौर किया होगा कि रेखाएं सिर्फ इंसान की हथेली (Palms) पर ही नहीं बल्कि माथे पर भी होती है. किसी के माथे पर स्पष्ट रूप से नजर आती हैं तो किसी में बेहद हल्की होती हैं. समुद्र शास्त्र की मानें तो माथे पर 7 रेखाएं होती हैं जो विभिन्न ग्रहों से प्रभावित होती हैं. इन्हीं रेखाओं या लकीरों को देखकर व्यक्ति के जीवन की स्थितियों, भाग्य और भविष्य में होने वाली तरक्की के बारे में जानकारी हासिल की जाती है. माथे की ये 7 प्रमुख रेखाएं कौन सी हैं और वे क्या कहती हैं, इस बारे में जानें.
ये भी पढ़ें- तिल खोलता है लाइफ के राज, होंठों पर तिल होने का क्या है मतलब, जानें
VIDEO
1. बुध रेखा- इस रेखा का स्थान माथे के बिलकुल बीचों बीच दोनों भौहों (Eyebrows) के मध्य में होता है. कई बार यह रेखा काफी लंबी होती है और दोनों कानों के किनारों तक जाती हुई दिखती है. ऐसी रेखा वाले लोग बुद्धिमान और तेज याददाश्त वाले होते हैं और धन के मामले में भी काफी सजग होते हैं.
2. शुक्र रेखा- बुध रेखा के ठीक नीचे लेकिन केवल मध्य भाग में होती है शुक्र रेखा. जिन लोगों में यह रेखा स्पष्ट रूप से नजर आती है वे लोग भाग्यशाली (Lucky) होने के साथ ही उत्साह और एनर्जी से भरपूर होते हैं और घूमने फिरने के शौकीन होते हैं.
3. मंगल रेखा- शुक्र रेखा से थोड़ी सी ऊपर स्थित होती है मंगल रेखा और यह भी माथे के बीचों बीच ही बनी होती है. जिन लोगों में यह रेखा गहरी या स्पष्ट होती है वे लोग दिल के तो बड़े साफ होते हैं लेकिन उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा (Getting Angry) आ जाता है औऱ बहुत अधिक गुस्सा आता है. हालांकि वे हर काम को जुनून के साथ करते हैं.
ये भी पढ़ें- कपूर के ये साधारण उपाय आजमाएं, दूर होगी पैसों की तंगी
4. गुरु रेखा- शुक्र और मंगल रेखा के ऊपर होती है गुरु रेखा. जिन लोगों में यह रेखा स्पष्ट दिखती है और थोड़ी लंबी होती हे वे लोग आध्यात्मिक प्रवृत्ति के होते हैं और सामाजिक रूप से मिलनसार भी. ऐसे लोग अपनी बात के पक्के होते हैं और कई बार जिद्दी या हठी (Stubborn) भी होते हैं.
5. शनि रेखा- गुरु रेखा से भी ऊपर और माथे के बिलकुल ऊपर दिखाई देती है शनि रेखा. इस रेखा का स्पष्ट होना व्यक्ति को धनवान बनाता है. ऐसे लोग गंभीर स्वभाव के होते हैं और जिस चीज को का विचार मन में ठान लेते हैं उसे हासिल करके रहते हैं.
6. चंद्र रेखा- यह रेखा बाईं आंख की तरफ भौंह के ठीक ऊपर होती है. अगर यह रेखा स्पष्ट है और कहीं से टूटी नहीं है तो व्यक्ति धनवान होता है और ऐसे लोग ज्यादातर कला क्षेत्र में नाम करते हैं. लेकिन अगर यह रेखा खंडित हो तो आर्थिक हानि की आशंका रहती है.
7. सूर्य रेखा- दाईं आंख की तरफ आईब्रो के ठीक ऊपर होती है सूर्य रेखा. यदि किसी व्यक्ति के माथे पर यह रेखा स्पष्ट और गहरी हो तो व्यक्ति का भाग्य तेज होता है.