पैसों की तंगी झेल रहे हैं? कपूर के इस साधारण उपाय को जरूर आजमाएं
Advertisement
trendingNow1840172

पैसों की तंगी झेल रहे हैं? कपूर के इस साधारण उपाय को जरूर आजमाएं

कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी जीवन में पैसों की कमी बनी रहती है या फिर धन आपके पास टिकता नहीं है तो परेशान न हों. बस पूजा में इस्तेमाल होने वाले कपूर से जुड़ा ये उपाय आजमाकर देखें.

कपूर के चमत्कारिक उपाय

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में कपूर को बेहद पवित्र माना जाता है. यही कारण है पूजा के बाद आरती करना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही जरूरी है कपूर (Camphor) जलाना भी. बिना कपूर के किसी भी धार्मिक कार्य को अधूरा माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं के सामने कपूर जलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि सुबह और शाम के समय जब भी घर में पूजा करें तो उस दौरान कपूर जरूर जलाना चाहिए. 

  1. पैसों की तंगी दूर कर सकता है कपूर से जुड़ा ये उपाय
  2. सुबह-शाम घर में जलाएं कपूर, नेगेटिव एनर्जी रहेगी दूर
  3. कपूर जलाने से अक्षय पुण्य की होती है प्राप्ति

धन की कमी दूर करता है कपूर

सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं बल्कि कपूर सेहत (Health) के लिहाज से भी काफी फायदेमंद है और वास्तु दोष (Vastu Dosh) दूर करने के साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाने में भी मदद करता है. कपूर के इस्तेमाल से जुड़े कुछ चमत्कारिक उपाय भी हैं जिन्हें अगर सही तरीके से किया जाए तो धन की कमी (Financial Crunch) तो दूर होती ही है घर में बरकत और सुख-समृद्धि भी आती है. ऐसे में कपूर के ये आसान उपाय कैसे आपको मालामाल बना सकते हैं, यहां पढ़ें.

ये भी पढ़ें: वास्तु दोष, नजर दोष और भाग्य दोष को भी दूर करता है कपूर

धन प्राप्ति के लिए कपूर के उपाय

1. अगर आप पैसों की कमी का सामना कर रहे हैं तो इस उपाय से आपको जरूर लाभ होगा. इसके लिए रात के समय चांदी की कटोरी में (चांदी की कटोरी न हो तो कोई अन्य कटोरी ले सकते हैं) कपूर और लौंग एक साथ जलाएं. हर रोज अगर आप कपूर से जुड़ा ये उपाय करेंगे तो आपके जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी. धन आपके पास रुकने लगेगा और समृद्धि भी बनी रहेगी.

2. शाम के समय गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखकर उसे जला दें और कपूर के जल जाने के बाद यह फूल देवी दुर्गा को चढा दें. ऐसा करने से आपको रुके हुए या कहीं फंसे हुए धन और पैसों की प्राप्ति होगी. साथ ही में अचानक धन प्राप्ति भी हो सकती है.

3. हर रोज सुबह और शाम कपूर को घी में भिगोकर जलाएं और जलते हुए कपूर को पूरे घर में घुमाएं ताकि उसकी खुशबू सब जगह फैले. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है, सुख शांति बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, होगा भारी नुकसान

4. अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा, समस्याओं ने घेर रखा है और इन सबकी वजह से धन की भी हानि हो रही है तो आपको रोजाना नहाने के पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदें डालकर उससे स्नान करना चाहिए. ऐसा करने से दुर्भाग्य दूर होता है और भाग्य में वृद्धि होती है.

5. कपूर का इस्तेमाल कर आप धन के साथ ही बुद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए बुधवार के दिन स्नान के बाद हरे रंग के वस्त्र धारण करें और कपूर और मिश्री के साथ ही घी और कांसे का दान करें. इसके अलावा साबुदाने के 12 दाने लें और उसे कपूर की मदद से जला दें. ऐसा करने से भी भाग्य चमकता है और धन लाभ की प्राप्ति होती है.

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

VIDEO

Trending news