Advertisement
trendingPhotos802245
photoDetails1hindi

Moles: क्या आपके भी शरीर में इस जगह है तिल? अगर हां तो बहुत किस्मत वाले हैं आप!

इंसान के शरीर के विभिन्न अंगों पर तिल (Mole) होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये तिल आपकी किस्मत की तरफ इशारा करते हैं? ये तिल शुभ-अशुभ, दोनों होते हैं. तो आइए आपको बताते हैं इन शुभ-अशुभ तिल के बारे में. 

होंठ पर तिल होना

1/5
होंठ पर तिल होना

होंठ का तिल (Mole) बेहद खास होता है. यदि स्त्री या पुरुष के होंठों पर दाएं तिल का निशान होता है तो उनका उनके जीवनसाथी के साथ प्रेमपूर्ण रिश्ता रहता है. इनके बीच बेहद मधुर संबंध बना रहता है. लेकिन इसके विपरीत होंठ के बाएं ओर तिल का निशान होने पर जीवनसाथी के साथ हमेशा मतभेद रहता है. वहीं जिन लोगों के निचले होंठों पर तिल होता है, वे खाने-पीने के बड़े शौकीन होते हैं. 

हथेली पर तिल

2/5
हथेली पर तिल

अगर किसी की हथेली (Palm) पर अंगूठे के नीचे तिल (Mole) होता है तो वह जीवन में अपार सफलता हासिल करता है. अगर अंगूठे पर तिल हो तो व्यक्ति कितना भी अच्छा काम क्यों न करे, उसे यश और कीर्ति नहीं मिलती है.

पेट पर तिल

3/5
पेट पर तिल

जिन लोगों के पेट पर तिल (Mole) होता है, वे खाने के बड़े शौकीन होते हैं. तिल यदि नाभि के बायीं ओर हो तो व्यक्ति को पेट के रोग की परेशानी होती है. जिनकी नाभि के नीचे तिल का निशान होता है, उन्हें यौन रोग की प्रबल आशंका रहती है.

छाती पर तिल होना

4/5
छाती पर तिल होना

अगर आपके सीने (Chest) पर बाईं ओर तिल (Mole) या मस्सा है तो आपकी शादी ज्यादा उम्र में होने की संभावना रहती है. हालांकि ऐसे व्यक्ति कामुक होते हैं. ऐसे व्यक्तियों को ह्रदय रोग की आशंका रहती है. वहीं जिन व्यक्तियों की छाती पर दाईं ओर तिल का निशान होता है, वे धनवान होते हैं.

 

माथे पर तिल

5/5
माथे पर तिल

अगर किसी के माथे (Head) पर दाईं और बाईं ओर तिल का निशान होता है तो वे धन खूब कमाते हैं लेकिन विलास की चीजों में धन की हानि कर बैठते हैं. कई बार इन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. वहीं जिन लोगों के माथे के बीच में तिल होता है, वे बहुत भाग्यवान होते हैं. ये लोग जिस भी क्षेत्र में प्रयास करते हैं, उनमें भाग्य इन्हें सहयोग करता है और ये जीवन में सफल होते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़