नई दिल्ली: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के प्रसिद्ध धार्मिक ग्रंथों में से एक है. हिंदू धर्म में मौजूद 18 पुराणों में से एक गरुड़ पुराण (Garuda Puran) है जिसमें व्यक्ति के जीवन को लेकर कई गूढ़ बातें बताई गई हैं. गरुड़ पुराण से हमें कई तरह की शिक्षा भी मिलती है और इसकी खास बात ये है कि यह पुराण भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की भक्ति और उनके ज्ञान पर आधारित है. इस पुराण में नीति संबंधी सार तत्त्व, आयुर्वेद, ज्योतिष शास्त्र (Jyotish), सामुद्रिक शास्त्र, धर्म शास्त्र, व्रत-उपवास और जप-तप-कीर्तन के बारे में भी विस्तार से बताया गया है. गरुड़ पुराण के आचार कांड में हमारी दैनिक दिनचर्या के बारे में क्या गया है, यहां जानें.


रोजाना ये 5 काम जरूर करें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गरुड़ पुराण के एक श्लोक के मुताबिक,
स्नानं दानं होमं स्वाध्यायो देवतार्तनम्।
यस्मिन् दिने न सेव्यन्ते स वृथा दिवसो नृणाम्।।


अर्थात: अगर आप चाहते हैं कि आपका दिन अच्छा बीते तो आपको रोजाना स्नान, दान, हवन, जप और देवपूजन जरूर करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- चाणक्य नीति से जानें, किन 6 चीजों पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए


स्नान- गरुड़ पुराण के अनुसार स्नान करना हर व्यक्ति की दिनचर्या का सबसे अहम हिस्सा होता है इसलिए हर व्यक्ति को अपने दिन की शुरुआत स्नान के साथ ही करनी चाहिए. ऐसा करने से आपका शरीर और मन दोनों पवित्र हो जाता है और आपका पूरा दिन शुभ और एनर्जी से भरपूर रहता है. 


दान- कई धर्म-ग्रंथों और पुराणों में दान के महत्व के बारे में बताया गया है, इसलिए हर व्यक्ति को अपनी श्रद्धा के अनुसार रोजाना कुछ न कुछ दान जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं होती और सुख-शांति बनी रहती है.


दीप जलाना- घर में सुख-शांति तभी बनी रहती है जब घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है इसके लिए घर में रोजाना दीपक जरूर जलाना चाहिए. अगर आप रोज हवन कर सकें तो यह और भी बेहतर होगा, वरना दीप तो जरूर जलाएं. ऐसा करने से हर काम में सफलता मिलती है. 


ये भी पढ़ें- किस तरह के लोगों के साथ नहीं करनी चाहिए मित्रता, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति


जाप- हर व्यक्ति को रोजाना थोड़ा समय जप करने के लिए जरूर निकालना चाहिए. मंत्रों का उच्चारण या मंत्र जाप करने से मन शांत होता है और इसके शुभ फल मिलते हैं. 


ईश्वर की पूजा- जिस तरह शरीर को शुद्ध करने के लिए रोजाना स्नान करना जरूरी है उसी तरह रोजाना पूरी श्रद्धा के साथ भगवान की पूजा करना भी जरूरी है. ऐसा करने से आपके परिवार पर ईश्वर की कृपा बनी रहती है और सभी तरह के संकट घर से दूर रहते हैं.


VIDEO



(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें)


धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.