Happy Ram Navami 2024 Wishes Messages: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को प्रभु राम का जन्म हुआ था. इसी तिथि पर राम नवमी मनाई जाती है. इस साल राम नवमी कल यानी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान राम की पूजा अर्चना की जाती है. राम नवमी के पावन अवसर पर आप पूजा करने के साथ-साथ अपने दोस्तो-करीबियों को ये बधाई संदेश भेज सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


राम नवमी पर भेजें ये शुभकामना संदेश


1. निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।



2. श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख कर
कंज, पद कंजारुणम।
राम नवमी की हार्दिक बधाई।



3. राम जिसका नाम है, 
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है
--राम नवमी की हार्दिक बधाई--



4. नवमी तिथि मधुमास पुनीता, 
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता मध्य दिवस अति शीत न घामा, 
पवन काल लोक विश्रामा 
--राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं--



5. मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम
मैं तुमसे क्या मांगू
ओ जगत के स्वामी
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू...
जय श्रीराम!


यह भी पढ़ें: कई सालों बाद होगा शुक्र और गुरु का मिलन, इन 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, मिलेगी खूब तरक्की


 


6. श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से श्री राम का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
Happy Ram Navami 2024



7. गुणवान तुम भगवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं



8. भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी।
हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी।।
आपको और आपके पूरे परिवार को राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई!



9. राम जी की ज्योति से नूर मिला है
सबके दिलों को सुरूर मिला है.
जो व्यक्ति गया श्री राम जी के द्वार
कुछ न कुछ जरूर पाकर लौटा है.
Happy Ram Navami 2024



10. ना ही रुपया-पैसा लगता है
और ना ही कोई खर्चा लगता है.
राम का नाम जपिए क्योंकि
राम नाम जपने में बड़ा अच्छा लगता है.
आप सभी को राम नवमी की हार्दिक बधाई !