Holika Dahan Niyam: होलिका दहन फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन किया जाता है. वहीं, फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. बता दें कि इस बार होलिका दहन 24 मार्च के दिन किया जाएगा. वहीं, होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. होलिका दहन को लेकर कई परंपराएं चली आ रही हैं. इसी में से एक परंपरा  कुछ लोगों को होलिका दहन देखने की मनाही होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू धर्म में होलिका दहन की पूजा का बहुत ही खास और विशेष महत्व बताया गया है. धार्मिक नजरिए से देखें तो होलिका दहन हर किसी को देखना नहीं होता है. दरअसल इसके पीछे धार्मिक वजह छिपी हुई है. आइए विस्तार में जानते हैं कि किन किन लोगों को होलिका दहन नहीं देखना चाहिए और इसके पीछे की असल वजह क्या है!


इन लोगों को होलिका दहन देखने की होती है मनाही


हिंदू धर्म में रंगों के त्योहार होली से पहले होलिका दहन मनाने का बहुत ही बड़ा महत्व है. होलिका दहन के दिन महिलाएं कुछ पकवान तैयार करती हैं. जिसे शाम के समय में होलिका में अर्पित कर विधि विधान से पूजा कर बड़े बुजुर्गों का आर्शीवाद लेती हैं. जिसके बाद शुभ मुहूर्त पर होलिका दहन किया जाता है. 


इस दौरान महिलाएं, पुरूष और बच्चे सभी लोग होलिका दहन देखते हैं. लेकिन इनमें से कुछ लोगों को होलिका दहन देखने की मनाही होती है. जिनमें नवविवाहित लड़कियां और जो लोग नए घरों में शिफ्ट हुए हैं उन्हें भी होलिका दहन नहीं देखना होता है.


Mangal Kalash Tips: घर में मंगल कलश की स्थापना करते ही होगा खुशियों का आगमन, मिलेंगे ये ढेरों लाभ


जानें होलिका दहन ना देखने की धार्मिक वजह


दरअसल धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवविवाहित महिलाओं को ससुराल की पहली होलिका दहन नहीं देखना चाहिए. यही वजह है कि नवविवाहित महिला को अपनी पहली होली मायके में मनाने के लिए कहा जाता है.


पौराणिक कथा के अनुसार होलिका दहन के दिन ही होलिका अग्नि में जलकर राख हो गई थी. साथ ही इसे बुराई पर अच्छाई की जीत मानते हैं. होलिका दहन की आग को एक जलते शरीर का प्रतीक मानते हैं इसलिए भी नवविवाहित महिला को पहली होलिका दहन नहीं देखना चाहिए. यदि ऐसा वो करती हैं तो उन्हें शादी में नई नई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.  


इसके अलावा जिन लोगों ने नया घर बनाया है उन्हें भी होलिका दहन नहीं देखना चाहिए. इसलिए कोशिश करें कि नया घर तैयार हो गया हो तो होली के बजाय नवरात्रि के दौरान नए घर में प्रवेश करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)