Tulsi Mala: सेहत से लेकर मन तक का ख्याल रखती है तुलसी की माला, जानिए इसके फायदे
तुलसी (Tulsi) को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया गया है. धार्मिक दृष्टि के अलावा स्वास्थ्य के लिए भी यह काफी फायदेमंद होती है. जितने फायदे तुलसी के हैं, उतने ही फायदे तुलसी की माला (Tulsi Mala) के भी हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में तुलसी की माला पहनने के कई फायदे बताए गए हैं.
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi) के महत्वों को नकारा नहीं जा सकता है. तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है तो उसकी पत्तियों से चाय और काढ़ा भी बनाया जाता है. शास्त्रों (Astrology) में तुलसी के कई महत्व बताए गए हैं. सेहत के लिए भी तुलसी का सेवन काफी फायदेमंद (Benefits of Tulsi) माना गया है. इसमें ऐसे कई गुण पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को फायदा पहुंचाते हैं. सर्दी, जुकाम, फ्लू आदि की समस्या से छुटकारा पाने के लिए तुलसी काफी मददगार साबित होती है.
कई लोग तुलसी की माला (Tulsi Mala) भी धारण करते हैं. इस माला को धारण करने के कई फायदे होते हैं. जानिए तुलसी की माला पहनने (Tulsi Mala Benefits) के खास फायदे.
तुलसी की माला पहनने के फायदे
गले में तुलसी की माला पहनने से मन और आत्मा, दोनों में शुद्धता आती है. इसे धारण करने से मनुष्य की आध्यात्मिक उन्नति होती है, जिससे वह स्वयं को ईश्वर के करीब महसूस करता है. तुलसी की माला पहनने से मान-प्रतिष्ठा और सौभाग्य प्राप्त होता है. इसे पहनने से मन में सकारात्मकता का विकास होता है.
यह भी पढ़ें- शास्त्रों में इन चीजों का खोना अशुभ माना जाता है, संभालकर रखें
तुलसी की माला पहनने से मानसिक शांति प्राप्त होती है. यह माला धारण करने से दिमाग और शरीर आपस में जुड़ा रहता है. इससे हमारे शरीर के कुछ महत्वपूर्ण एक्यूप्रेशर पॉइंटस पर दबाव बनता है, जिससे मानसिक तनाव को दूर करने में सहायता मिलती है.
सेहत के लिए भी गुणकारी
तुलसी की माला धारण करने से शरीर में विद्युत शक्ति का प्रवाह बेहतर होता है. तुलसी माला (Tulsi Mala) धारण करने से हमारे शरीर का रक्त संचार (Blood Circulation) अच्छा होता है. शास्त्रीय मान्यता (Astrology) के अनुसार, भगवान विष्णु को तुलसी अत्यधिक प्रिय है. तुलसी के पत्तों के बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है. भगवान विष्णु का प्रसाद बिना तुलसी दल के पूर्ण नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- घर या वाहन खरीदना चाह रहे हैं? बिना देरी किए खरमास से पहले कर लें सभी शुभ कार्य
इसके साथ ही तुलसी को सेहत के लिए भी वरदान माना गया है. तुलसी में कई बीमारियों से लड़ने के गुण पाए जाते हैं. इस कारण आयुर्वेद विज्ञान ने भी तुलसी को मनुष्य के जीवन के लिए वरदान माना है.
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें