शास्त्रों में कुछ चीजों का खोना बेहद अशुभ माना गया है. सोना या चांदी के आभूषण खोने से जिंदगी में कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. अगर कान की बाली गुम हो जाए तो यह किसी अशुभ समाचार का संकेत माना जाता है. जानिए, अलग-अलग आभूषणों के खोने के प्रभाव.
दाएं पैर की पायल के गुम होने से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आती है तो वहीं दूसरी ओर, बाएं पैर की पायल खोने से यात्रा में दुर्घटना होने की आशंका रहती है.
यदि कान की बाली अथवा ईयररिंग गुम हो जाए तो यह किसी अशुभ समाचार का संकेत माना जाता है. कुंडल का पेंच गिर जाने के कारण इनके खोने का खतरा अक्सर बना रहता है.
नाक की लौंग खोना भी अपशकुन माना जाता है. इसे खोने पर बदनामी एवं अपमान झेलना पड़ सकता है. बेहतर रहेगा कि आप इसे संभालकर पहनें और समय-समय पर चेक करती रहें कि वह गिर तो नहीं गई.
शादी या अन्य कार्यक्रमों में मांग टीका पहनना शुभ और फैशन सिंबल माना जाता है. अगर इसको ठीक से न लगाया जाए और यह मांग टीका खो जाए तो समझ जाइए कि आपको किसी बड़ी मुसीबत के कारण तनाव हो सकता है.
अंगूठी खोना अशुभ माना जाता है. शास्त्रों के मुताबिक, अंगूठी खोने से आपको कोई स्वास्थ्य समस्या घेर सकती है. अगर अंगूठी ढीली हो गई हो तो उसे उतारकर रख लें, जौहरी से ठीक करवा लें या धागा बंधवा लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़