Friday Laxmi Puja: 1 जुलाई शुक्रवार को बन रहा है ये विशेष संयोग, इस मुहूर्त में मां लक्ष्मी पूजा होगी फलदायी
Maa Lakshmi Puja In Special Yog: शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने, व्रत करने से धन की देवी की कृपा बरसती है. इस बार शुक्रवार 1 जुलाई को लक्ष्मी पूजन का विशेष संयोग बन रहा है.
Pushya Nakshtra Lakshmi Ji Puja: हर व्यक्ति की चाह होती है कि उसके ऊपर मां लक्ष्मी का हाथ हमेशा बना रहे. इसके लिए विधिपूर्वक मां की पूजा उपासना करता है. मां लक्ष्मी जिस व्यक्ति पर मेहरबान होती हैं उसे धनवान बना देती हैं. ऐसे में अगर भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बनाए रखना चाहते हैं, तो कल यानी 1 जुलाई का दिन इसके लिए बेहद खास है.
शुक्रवार, 1 जुलाई को कई विशेष संयोग बन रहे हैं . इन शुभ योगों में लक्ष्मी जी की पूजा करना बेहद लाभकारी होता है. मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर व्यक्ति को सुख-समृद्धि और वैभव प्राप्ति का वरदान देती है. माना जाता है कि किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए मां लक्ष्मी की कृपा बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कल के शुभ योग और मां लक्ष्मी के उपायों के बारे में.
बन रहे हैं ये शुभ योग
शुभ दिन में शुभ योग बहुत कम ही होते हैं. ऐसे में इन मौकों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. पंचाग के अनुसार 1 जुलाई शुक्रवार के दिन आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि पड़ रही है. इस दिन पुष्य नक्षत्र बन रहा है. ज्योतिषीयों का कहना है कि इस नक्षत्र में लक्ष्मी जी की पूजा का विशेष फलदायी साबित होती है. साथ ही, शुक्रवार का दिन भी मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन पूरा दिन कभी भी मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जा सकती है.
मां लक्ष्मी पूजन
आर्थिक समस्याओं से गुजर रहे लोग या फिर धन प्राप्ति के लिए 1 जुलाई, शुक्रवार का दिन बेहद खास है. इस दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. इस मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी का व्रत रखें.
- सुबह और शाम मां लक्ष्मी की पूजा करें.
- इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं.
- किसी निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग करें.
- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए महिलाओं को सुहाग की वस्तुएं दें.
- इस दिन सफेद वस्त्र और सफेद चीजों का दान विशेष फलदायी रहता है.
- मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें.
- ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नम
- ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ
-ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्ये नम:
Dream Girl Mantra: कुंवारे पुरुष मनचाहे साथी के लिए कर लें इस मंत्र का जाप, जानें सही विधि और नियम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)