Vastu Tips: मोरपंख के ये चमत्कारी उपाय बदल देंगे आपका जीवन, आज ही आजमाएं
ज्योतिष में मोरपंख (Morpankh) के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही चमत्कारी उपायों (Morpankh Benefits) के बारे में बताने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. सनातन धर्म में मोरपंख (Morpankh) का विशेष महत्व है. ज्यादातर घरों में आपको मोरपंख (Peacock Feather) जरूर मिल जाएगा. ज्योतिष में मोरपंख को सभी नौ ग्रहों का प्रतिनिधि माना जाता है.
मोरपंख से दूर होती हैं ये समस्याएं
ज्योतिष में मोरपंख (Morpankh) के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही चमत्कारी उपायों (Morpankh Benefits) के बारे में बताने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Astrology: सूर्यास्त के बाद भूलकर भी किसी को न दें ये चीजें, हो जाएंगे कंगाल
धन पाने और बिगड़े काम बनवाने का उपाय
अगर आपको हानि हानि और बनते कामों के अचानक बिगड़ने से परेशान हैं तो श्रीराधाकृष्ण के मंदिर में मोर पंख की स्थापना करवाएं. उसके बाद लगातार 40 दिन तक मंदिर में जाकर प्रतिमा की पूजा करें और मोरपंख को लाकर तिजोरी या अलमारी में रख दें. ऐसा करने से आपके घर में धन की वर्षा होने लगी और बिगड़े काम भी बनते चले जाएंगे.
राहु के अशुभ प्रभाव को दूर करता है मोरपंख
जिन लोगों की कुंडली में राहु का प्रकोप चल रहा हो या कालसर्पदोष हो उन्हें हमेशा अपने साथ मोरपंख रखना चाहिए. मोरपंख को हमेशा साथ रखने से राहु का अशुभ प्रभाव दूर रहता है. इसकी पीछे कारण है कि मोर सर्प का शत्रु माना जाता है.
शत्रु से छुटकारा पाने के लिए
अगर आप शत्रु से परेशान हैं तो मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी की मूर्ति के मस्तक के सिंदूर से मोरपंख पर शत्रु का नाम लिख दें. फिर इस मोरपंख को घर के पूजाघर में रातभर के लिए रख दें. सुबद जल्दी नहाकर उस मोरपंख को किसी साफ नदी में बहा दें. यह उपाय करने से वह व्यक्ति शत्रुता छोड़ आपका मित्र बन जाएगा.
यह भी पढ़ें- Inauspicious Signs: हाथों से इन 7 चीजों का गिरना होता है बेहद अशुभ, टूट पड़ता है मुसीबतों का पहाड़
मोरपंख कालसर्पयोग को करता है दूर
मोरपंख से कालसर्पदोष दूर हो जाता है. इसके लिए सोमवार की रात में तकिय़े के खोल में 7 मोर पंख डालिए और फिर सोने के लिए उस तकिये का इस्तेमाल करें. इससे कालसर्पदोष का प्रभाव धीरे-धीरे खत्म हो जाता है.
बच्चे को बुरी नजर से बचाता है मोरपंख
अगर आपके घर में नवजात शिशु है और उसको बार-बार नजर लग जा रही है, तो नवजात के सिरहाने पर चांदी के ताबीज में एक मोर पंख भरकरक रख दें. ऐसा करने से आपके शिशु को कभी नजर नहीं लगेगी.
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV