Panchak 2023 kab se hai: ज्‍योतिष और हिंदू धर्म में पंचक काल को बहुत अशुभ माना गया है. 5 दिन के इस समय में कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती है. इन पंचक काल में नक्षत्रों की स्थिति अशुभ रहती है. इस बार कल 13 मई से मृत्‍यु पंचक लग रहे हैं, जिन्‍हें बेहद अशुभ माना गया है. आइए जानते हैं कि पंचक कब से कब तक चलेंगे और इस दौरान क्‍या सावधानियां बरतनी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय से शुरू होंगे मृत्‍यु पंचक 


हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार पंचक 13 मई, शनिवार की रात 12.18 से शुरू होंगे और 17 मई, बुधवार की सुबह 07.39 तक रहेंगे. ये पंचक मृत्‍यु पंचक रहेंगे. दरअसल, जब पंचक शनिवार से शुरू होते हैं तो उन्‍हें मृत्‍यु पंचक कहा जाता है. 


...इसलिए अशुभ माने जाते हैं मृत्‍यु पंचक 


मृत्‍यु पंचक को बहुत ही अशुभ माना गया है. यदि इस दौरान परिवार में किसी की मृत्‍यु हो जाए तो परिवार के अन्‍य लोगों पर संकट आने की आशंका रहती है. साथ ही इन पंचकों में किए गए शुभ काम भी बेहद कष्‍ट देते हैं इसलिए इन पंचक का नाम मृत्यु पंचक रखा गया है.


पंचक में ना करें कौनसे काम 


- पंचक के दौरान नए मकान की छत डलवाना, गृहप्रवेश करना, नया घर खरीदना बेहद अशुभ होता है. साथ ही नए घर में चौखट भी नहीं लगवाना चाहिए. 


- पंचक में कभी भी पलंग, चारपाई, लकड़ी का सामान, फर्नीचर ना खरीदें. 


- ना ही पंचक में ईंधन, ज्‍वलनशील चीजें भी ना खरीदें. 


- यदि पंचक में किसी की मृत्यु हो जाए तो योग्य विद्वान की सलाह लेकर ही उसका अंतिम संस्कार करना चाहिए. साथ ही शव के साथ 4 मोतीचूर के लड्डू या नारियल रख दें. 


- पंचक काल में विवाह-मुंडन जैसे शुभ काम भी ना करें. 


- पंचक में कोई भी नया काम, व्‍यापार भी नहीं शुरू करना चाहिए. इस समय में शुरू किए गए काम में असफलता मिलती है. 


पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 


ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)