Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि के 9 दिनों में देवी मां को चढ़ाएं ये फूल, पुण्य की होगी प्राप्ति
साल में 2 बार नवरात्रि का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने में अब सिर्फ 4-5 दिन का समय ही बाकी है. ऐसे में देवी मां को प्रसन्न करने के लिए उन्हें कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए, इस बारे में यहां जानें.
नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रि का त्योहार हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है. हिंदू पंचांग (Panchang) के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का त्योहार 13 अप्रैल मंगलवार से शुरू हो रहा है और इसका समापन 22 अप्रैल गुरुवार को होगा. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों (Nine days of Navratri) के दौरान मां दुर्गा धरती लोक पर ही निवास करती हैं और इस दौरान देवी मां के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना करने से सुख-शांति और धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
देवी मां को कभी न चढ़ाएं इस तरह के फूल
पूजा पाठ के दौरान फूलों का भी विशेष महत्व होता है. हर देवी-देवता को किसी खास तरह के फूल पसंद होते हैं. लिहाजा नवरात्रि में देवी मां (Goddess Durga) की पूजा करते समय भी आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि मां को कौन से फूल सबसे ज्यादा पसंद हैं (Favorite flowers). इसके अलावा कुछ फूल ऐसे भी हैं जिन्हें देवी मां बिल्कुल पसंद नहीं करतीं. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जो फूल अपवित्र स्थानों पर उगते हैं, जिन फूलों की पंखुड़ियों बिखरी हुई होती हैं, तेज गंध वाले फूल, सूंघे हुए फूल, जमीन पर गिरे हुए फूल- ऐसे फूल देवी मां को भूल से भी न चढ़ाएं वरना देवी मां नाराज हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि में घोड़े पर सवार हो कर आ रही हैं मां दुर्गा, जानें क्या है इसका मतलब
नौ दुर्गा को चढ़ाएं ये नौ फूल
1. नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री (Shailputri) रूप की पूजा होती है. इस दिन मां को गुड़हल का फूल या फिर सफेद कनेर का फूल दोनों ही चढ़ा सकते हैं.
2. मां का द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी (Bramhcharini) का है और इन्हें गुलदाउदी का फूल और वटवृक्ष के फूल दोनों ही पसंद हैं. माता को ये फूल चढ़ाने से जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.
3. नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) की पूजा की जाती है और इस दिन आप मां दुर्गा को कमल का फूल और शंखपुष्पी का फूल चढ़ा सकते हैं. ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है.
4. मां दुर्गा का चौथा स्वरूप कुष्मांडा (Kushmanda) देवी का है जिन्हें चमेली का फूल या पीले रंग का कोई भी फूल चढ़ाने से देवी मां प्रसन्न होती हैं और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद देती हैं.
5. नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता (Skandmata) की पूजा की जाती है और उन्हें भी पीले रंग का फूल ही अधिक प्रिय हैं और इन फूलों को चढ़ाने से मां प्रसन्न होती हैं.
6. माता का छठा स्वरूप कात्यायनी (Katyayani) देवी का है जिन्हें गेंदे का फूल और बेर के पेड़ का फूल विशेष रूप से प्रिय है और इन फूलों को चढ़ाने से मां की कृपा प्राप्त होती है.
7. नवरात्रि के सातवें दिन मां के कालरात्रि (Kaalratri) स्वरूप की पूजा होती है. माता को नीले रंग का कृष्ण कमल का फूल अधिक प्रिय है.
8. आठवें दिन माता के महागौरी (Mahagauri) स्वरूप की पूजा होती है. देवी गौरी को मोगरे का फूल विशेष रूप से प्रिय है और यह फूल चढ़ाने से देवी मां प्रसन्न होती हैं.
9. देवी मां का नौवां स्वरूप मां सिद्धिदात्री (Siddhidatri) का है जिन्हें चंपा और गुड़हल दोनों ही फूल विशेष रूप से प्रिय हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.