हाथ की ये रेखाएं बताती हैं व्यक्ति Depression में जाएगा या नहीं, ऐसे लगाएं पता
Palm Lines Reading: हाथ की रेखाएं व्यक्ति के डिप्रेशन (Depression) में जाने के बारे में भी बताती हैं. इसके लिए चंद्र पर्वत और मस्तिष्क रेखा का अच्छी तरह से अध्ययन करना जरूरी है.
नई दिल्ली: हस्तरेखा शास्त्र (Hasthrekha Shastra) की मदद से जिंदगी की कमोबेश हर अच्छी-बुरी घटना के बारे में जाना जा सकता है. हाथ की विभिन्न रेखाएं (Palm Lines) जैसे जीवन रेखा, विवाह रेखा, आयु रेखा, भाग्य रेखा आदि अलग-अलग पहलुओं के बारे में बताती हैं. साथ ही इन रेखाओं की स्थिति, उनका एक-दूसरे को काटना कई तरह के योग बनाती हैं. हथेली की कुछ ऐसी ही स्थितियां व्यक्ति के डिप्रेशन (Depression) में जाने के बारे में भी बताती हैं.
डिप्रेशन या मानसिक समस्या का संकेत
- यदि दोनों हथेलियों की त्वचा रूखी, खुरदरी हो, साथ ही उंगलियों को अगला हिस्सा नुकीला हो और अंगूठा आगे से चपटा हो तो ऐसे लोगों के डिप्रेशन में जाने की आशंका होती है.
- इन स्थितियों के साथ-साथ यदि मस्तिष्क रेखा हथेली के बीच से नीचे की तरफ झुकती चली जाए और हृदय रेखा से मिल जाए तो ऐसा व्यक्ति मानसिक तौर पर बड़ी मुश्किल का सामना कर सकता है.
- यदि चंद्र पर्वत पर क्रॉस, जाल का निशान हो तो भी यह व्यक्ति के डिप्रेशन में जाने के संकेत देते हैं. द्वारा अपराध करने की पूरी संभावना बनती है.
यह भी पढ़ें: Sunset के बाद दान में न दें Salt, Turmeric और खट्टी चीजें, हो सकता है Financial Loss
VIDEO
चंद्र पर्वत और मस्तिष्क रेखा का अच्छे से आंकलन जरूरी
ड्रिपेशन, मानसिक अस्थिरता, मानसिक विक्षिप्तता आदि का सीधा संबंध व्यक्ति के मन से जुड़ा होता है, जिसका कारक ग्रह चंद्रमा है. ऐसे में व्यक्ति के हाथ में चंद्र पर्वत और मस्तिष्क रेखा की अच्छे से जांच करना जरूरी है. यदि मस्तिष्क रेखा नीचे की ओर ज्यादा ही झुकी हुई हो तो ऐसा व्यक्ति डिप्रेशन में जा सकता है. बेहतर होता है कि ऐसी स्थिति में विशेषज्ञ से सलाह ले ली जाए वरना बड़ा नुकसान हो सकता है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)