अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के ठीक 23 दिन बाद इस मुस्लिम देश में हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जानें क्या है खासियतें
Hindu Temple in Abu Dhabi: साल 2024 में पीएम मोदी केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि एक और हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे जो मुस्लिम देश अबू धाबी में स्थित है. ये मंदिर काफी भव्य और विशाल होगा. इसी के साथ ये अबू धाबी में बन रहा ये पहला बड़ा हिन्दू मंदिर है.
Abu Dhabi Hindu Temple: अयोध्या में 22 जनवरी को निर्माणाधीन राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से लगी हुई है. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. साल 2024 में पीएम मोदी केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि एक और हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे जो मुस्लिम देश अबू धाबी में स्थित है. ये मंदिर काफी भव्य और विशाल होगा. इसी के साथ ये अबू धाबी में बन रहा ये पहला बड़ा हिन्दू मंदिर है.
BAPS स्वामीनारायण संस्था ने PM को दिया न्योता
अबू धाबी के निर्माणाधीन मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तस्वीर साझा कर कहा कि नरेंद्र मोदी ने फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. बीएपीएस संगठन के प्रतिनिधियों ने पीएम मोदी के आवास पर राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता दिया.
2015 में शुरु हुई थी चर्चा
अबू धाबी में राम मंदिर की चर्चा साल 2015 में हुई थी जब पीएम मोदी यूएई के दौरे पर गए थे. दरअसल, यूएई की सरकार ने अबू धाबी के मंदिर के लिए जमीन दान में दी थी और 2017 में पीएम मोदी ने ही इस मंदिर की नींव रखी थी. इस मंदिर का निर्माण कार्य बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामिनारायण संस्था (बीएपीएस) देख रही है. इस संस्था ने करीब 1100 मंदिरों का निर्माण किया है जिसमें दिल्ली का अक्षरधाम भी शामिल है.
700 करोड़ रुपये का खर्चा
अबू धाबी में बन रहे हिन्दू मंदिर का खर्चा करीब 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. मंदिर के निर्माण कार्य के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने दान किया है. ये मंदिर 108 फीट ऊंचा होगा और इसके निर्माण के लिए 40,000 घन मीटर संगरमरमर, 1,80,000 घन मीटर स्टैंडस्टोन और 1.8 मिलियन से ज्यादा ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है.