सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों ने किया रिकॉर्डतोड़ दान, चढ़ावे में 23 करोड़ कैश और 29 किलो चांदी
Sanwaliya Seth Temple Donation: राजस्थान के सांवलिया जी मंदिर में भक्तों ने रिकॉर्डतोड़ दान किया है. भक्तों ने चढ़ावे में 23 करोड़ कैश और 29 किलो चांदी भेंट किए.
Sanwaliya Seth Temple: राजस्थान के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया जी मंदिर को इस महीने अब तक का सबसे बड़ा चढ़ावा प्राप्त हुआ है. भंडार और कार्यालय से कुल 23 करोड़ 12 लाख 84 हजार 140 रुपए का दान आया है. इसके अलावा, भक्तों ने 1 किलो 260 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना और 89 किलो 667 ग्राम चांदी भी चढ़ावे में भेंट की है. यह राशि मंदिर इतिहास की सबसे बड़ी दानराशि मानी जा रही है. जानकारी रहे कि बीते साल जुलाई में मंदिर को करीब 19 करोड़ 60 लाख रुपए का दान मिला था.
चिल्लरों की गिनती होगी आज
मंदिर प्रशासन के मुताबिक, 29 दिसंबर को राजभोग आरती के बाद भंडार खोला गया. पहले दिन 3 करोड़ रुपए की गिनती की गई, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण इसे रोकना पड़ा. इसके बाद गिनती चरणबद्ध रूप से जारी रही. हालांकि, बाद में काउंटिंग जारी करते हुए सोमवार को 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार, तीसरे राउंड में 4 करोड़ 68 लाख 10 हजार, चौथे राउंड में 4 करोड़ 85 लाख 15 हजार, पांचवें राउंड में 44 लाख रुपए ऑफिस और ऑनलाइन माध्यमों से 5 करोड़ 38 लाख 90 हजार 140 रुपए दान मिले. चिल्लरों की गिनती शुक्रवार को यानी आज की जाएगी.
सोना-चांदी का चढ़ावा
मंदिर के भंडार से 1 किलो 40 ग्राम सोना और 43 किलो 144 ग्राम चांदी प्राप्त हुई. कार्यालय से 220 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना और 46 किलो 523 ग्राम चांदी दान में मिली. कुल मिलाकर 1 किलो 260 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना और 89 किलो 667 ग्राम चांदी भक्तों द्वारा चढ़ाई गई.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)