नई दिल्ली. शनिदेव (Shanidev) को 'न्याय प्रिय पसंद देवता' माना गया है. इंसान के अच्छे और बुरे कर्मो के फल शनिदेव ही देते हैं. जहां अच्छे कर्म वाले वाले व्यक्ति पर शनिदेव की कृपा बरसती है वहीं, बुरे कर्म करने वाले व्यक्ति को शनिदेव के प्रकोप का शिकार होना पड़ता है. माना जाता है कि जिस व्यक्ति से शनिदेव नाराज हो जाते हैं, उसका सर्वनाश होना तय होता है.


इन उपायों से रातोंरात चमक उठेगी किस्मत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तांत्रिक ग्रथों में शनिदेव (Shanidev) को प्रसन्न करने के कुछ खास उपाय बताए गए हैं. कहा जाता है कि इन उपायों को करने से सभी कष्ट समाप्त होते हैं और सोई किस्मत रातोंरात जाग उठती है. जानिए शनिवार के दिन कौन से उपाय (Saturday Remedies) करने चाहिए.


यह भी पढ़ें- Inauspicious Signs: हाथों से इन 7 चीजों का गिरना होता है बेहद अशुभ, टूट पड़ता है मुसीबतों का पहाड़


काले कपड़े में चावल बांधकर नदी में बहाएं


शनिवार की शाम (Evening Ritual) को काले कपड़े में एक मुट्ठी चावल बांध लें और फिर चावल की पोटली को शनिदेव (Shanidev) के चरणों में रख दें. शनिदेव के आगे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और फिर चावल की पोटली को किसी बहती नदी में बहा दें. इस उपाय को करने से आपके सारे दुख दूर हो जाएंगे. लेकिन याद रखें, इस उपाय के बारे में किसी से कोई बातचीत न करें.


सूर्यास्त के समय पीपल पर जलाएं दीपक


शनिवार (Saturday) के दिन शनिदेव (Shanidev) पर सरसों का तेल चढ़ाया जाता है, लेकिन सरसों के तेल का एक उपाय करने से शनिदोष (Shani Dosh) समेत सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं. शनिवार को सूर्यास्त के समय मंदिर में मौजूद पीपल पर सरसों के तेल का दीया जलाएं. इस दौरान आपको किसी से कोई बात नहीं करनी है और चुपचाप घर आ जाना है. इस उपाय से आपके सारे कष्ट समाप्त हो जाएंगे और धन-धान्य भरेंगे. इस उपाय से शनि और राहु का प्रकोप भी कम हो जाता है.


यह भी पढ़ें- Astrological Remedies: इन उपायों को आजमाने से दौड़ा चला आएगा प्यार, बरसेगी ईश्वर की कृपा


हनुमान चालीसा का करें पाठ


शनिदेव (Shanidev) हनुमान जी (Hanuman) को अपना गुरु मानते हैं. इसलिए शनिवार (Saturday Evening Ritual) की शाम को हनुमान जी के सामने देसी घी का दीया जलाएं और हनुमान चालीस (Hanuman Chalisa) का पाठ करें. इसके अलावा हनुमान जी को प्रसाद भी चढ़ाएं. ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से सारे कष्ट खत्म हो जाते हैं.


धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


LIVE TV