Navratri 2nd Day Upay: नवरात्रि के दूसरे दिन के ये उपाय बदल देंगे किस्मत, मां ब्रह्मचारिणी दूर करेंगी धन की हर समस्या
Money Remedies On Navratri 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि के 9 दिन अलग-अलग उपायों को करने से व्यक्ति की धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है और इस दिन मां ब्रह्माचारिणी की पूजा की जाती है. इस दिन किया ये उपाय जीवन की सभी समस्याएं दूर कर सकते हैं.
Navratri Remedies: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्माचारिणी को समर्पित है. आज मां ब्रह्माचारिणी की पूजा के साथ कुछ ज्योतिष उपाय व्यक्ति की किस्मत चमका सकते हैं. मान्यता है कि मां ब्रह्माचारिणी की पूजा-उपासना करने से व्यक्ति में जप-तप की शक्ति बढ़ती है. घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना करने और सच्चे मन से प्रार्थना करने से व्यक्ति पर अकाल मृत्यु का संकट टल जाता है. इस दिन पूजा-पाठ करने से व्यक्ति के जीवन से तमाम परेशानियों से छुटकारा मिलता है. जानें इस दिन किन उपायों को करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
मां ब्रह्मचारिणी पूजा के दौरान करें ये उपाय
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप बच्चे को बुद्धिमान और कार्यकुशल बनाना चाहते हैं, तो थोड़ी मिश्री लेकर 108 बार माता के मंत्र के जाप कर लें. मंत्र- देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥. इस मंत्र जाप के बाद इस मिश्री के बच्चे को खिला दें. लगातार सात दिन तक इस उपाय को करें.
2. दांपत्य जीवन में प्रेम बनाए रखने के लिए लाल या काले गुंजा के पांच दाने मिट्टी के बर्तन में शहद भरकर इसमें डुबो कर रख दें. इस उपाय को करने के दौरान अपने जीवनसाथी का नाम लेते रहे. ये उपाय अपने जीवनसाथी को बिल्कुल भी न बताएं.
3. कुंडली में मांगलिक समस्याएं बनी हुई हैं और शादी का कोई अच्छा रिश्ता नहीं मिल रहा है, तो नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी का आशीर्वाद लेते हुए मंगल यंत्र धारण करें.
4. सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए जीवनसाथी के साथ रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए भगवान शिव और मां गौरी की विधि-पूर्वक पूजा करें. इसके साथ ही, इस मंत्र का 21 बार जप करें. मंत्र इस प्रकार है- ऊँ शं शंकराय भवोद्भवाय शं ऊँ नमः।
5. घर में धन की कमी दूर करने और कमाई के बाद पर्याप्त धन नहीं बचता तो स्नान के बाद एक साबुत फिटकरी का कम से कम 50 ग्राम का टुकड़ा लें और काले रंग के कपड़े में सिलकर घर या ऑफिस के मुख्य द्वार पर टांग दें. अगर फिटकरी टांगना संभव न हो तो घर में ही इसे काले रंग के कपड़े में लपेटकर रख दें.
6. करियर में तरक्की पाने के लिए कच्चा सूत लेकर उसे केसर से रंग लें. इस रंगे हुए सूत को व्यापार स्थल पर बांध लें. वहीं, नौकरीपेशा लोग इसे अलमारी, दराज, मेज आदि पर रख लें.
7. जीवन में सफलता हासिल करने के लिए या फिर अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए मां ब्रह्मकारिणी के इस मंत्र का 11 बार जाप करें. देवी मां का मंत्र इस प्रकार है- दधानां कर पद्माभ्यां अक्षमाला कमण्डलुम्। देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिणीः अत्युत्तमा॥ जप करने के बाद माता को पुष्प अर्पित करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)