नई दिल्‍ली: हिंदू धर्म सांप को देवता का दर्जा दिया गया है. इतना ही नागों की विधि-विधान से पूजा करने के लिए नागपंचमी का पर्व भी मनाया जाता है. भगवान शिव ने तो नाग को अपने गले में धारण किया है. देश में कई नाग मंदिर हैं. लेकिन इसके साथ ही सांपों से जुड़े कई शगुन-अपशगुन भी प्रचलित हैं. आज हम सांपों से मिलने वाले ऐसे ही शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में जानते हैं. 


ये हैं सांपों से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- सफेद सर्प हकीकत में दिखे या सपने में, इसे बेहद ही शुभ माना गया है. सौभाग्‍यशाली लोगों को ही ऐसे नाग के दर्शन होते हैं. सफेद नाग का दिखना जीवन में अपार धन-वैभव के मिलने का संकेत है. इसके अलावा यह बड़ी सफलता मिलने का भी इशारा है. ऐसी घटना सोई किस्‍मत जगा देती है. 


- किसी मंदिर में सांप का दिखना भी बहुत शुभ होता है. इसका मतलब है कि आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी होने वाली है. 


- वहीं शिवलिंग पर सांप लिपटा हुआ देखना बहुत ही शुभ और मंगलकारी है. नाग के अपने ईष्‍ट शिव से मिलन का यह अद्भुत दृश्‍य देखने का मतलब है कि आप पर भगवान शिव की अपार कृपा होने वाली है. ऐसा सपना भी बहुत शुभ माना गया है. 


- यदि सांप बाईं ओर से आकर रास्‍ता काट दे तो यह नुकसान का संकेत है. ऐसा होने पर व्‍यक्ति को सावधानी से काम लेना चाहिए. 


- वहीं सांप का आपके दाईं ओर से आकर रास्‍ता काटना बहुत शुभ होता है. यह सफलता मिलने का संकेत है. 


- इसी तरह सांप को पेड़ पर चढ़ते हुए देखने का मतलब है कि आपके साथ कुछ अच्‍छा होने वाला है. धन लाभ होने की भी प्रबल संभावना होती है. 


यह भी पढ़ें: देश की ऐसी नदी जिसका पानी पीना तो दूर, लोग उसे हाथ तक नहीं लगाते! बेहद अजीब है वजह


- वहीं सांप को पेड़ से उतरते देखना धन हानि का इशारा है. ऐसे में लेन-देन या पैसे से जुड़े काम सावधानी से करना चाहिए. हालांकि ऐसी घटना कोई गरीब देखे तो उसे धन लाभ होता है. 


- मरा हुआ सांप चाहे सपने में दिखे या हकीकत में यह अशुभ ही होता है. ऐसा होने पर शिव मंदिर में जाकर भगवान से रक्षा करने की प्रार्थना करें और अपने पापों की माफी मांगें. शिव जी का जल और कच्‍चे दूध से अभिषेक करना भी मुसीबत को टाल देगा. 


यह भी पढ़ें: यहां मिट्टी में जिंदा दबा दिए जाते हैं ऐसे बच्‍चे, हैरान कर देगी वजह


- वहीं नाग-नागिन की प्रणय लीला देखना भी बहुत शुभ माना गया है लेकिन उस स्‍थान पर रुकने की गलती न करें. ना ही उनसे छेड़छाड़ करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)