Tulsi Ke Totke: तुलसी (Tulsi) को आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर एक दैवीय पौधा माना जाता है. कहा जाता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. यही वजह है कि सनातन धर्म में शायद ही कोई घर होगा, जिसमें तुलसी का पौधा न पाया जाता हो. जिस घर में यह पौधा लगा होता है, वहां हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और बुरी शक्तियां आसपास भी नहीं फटकती. ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे से जुड़े कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे चमत्कारिक उपाय क्या हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आटे के दीपक से जलाएं ज्योति


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अपने सोए भाग्य को जगाने के लिए आप आटे से एक दीपक बनाएं. इसके बाद शाम को उसमें घी और एक चुटकी हल्दी डालकर प्रज्वलित कर दें. फिर उस दीपक को तुलसी की जड़ों में उत्तर दिशा में रख दें. इस बात का खास ध्यान रखें कि दीपक रखते समय आपका हाथ तुलसी को स्पर्श न हो. ऐसा करने से आपकी बंद किस्मत खुलने लग जाएगी. 


एकादशी पर तुलसी को चढ़ाएं गुड़


अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए आप एकादशी के दिन तुलसी के पौधे (Tulsi) को गुड़ का भोग लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) बहुत प्रसन्न होते हैं. भगवान विष्णु को गुड़ बेहद प्रिय है. लिहाजा वे भक्तों को खूब आशीर्वाद प्रदान करते हैं और सुख-दुख के भंवर से तार देते हैं. 


रोजाना करें इस मंत्र का जाप


अपने बुरे दिनों से मुक्ति पाने के लिए आप रोजाना तुलसी (Tulsi) के पौधे पर जल चढ़ाएं. तुलसी के पौधे का पूजन करते समय उसके पास बैठकर 108 बार ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें. इसके साथ ही माता तुलसी के सामने बैठकर अपनी सारी समस्याएं उन्हें बताएं. चूंकि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए आपकी फरियाद सीधे मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) तक पहुंचती है, जिससे वे आपके सारे संकट दूर कर देते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें