Vastu Tips: घर की इन दिशाओं में भूल से भी न रखें धन, झेलनी पड़ सकती हैं परेशानियां
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में धन और आभूषण रखने के लिए भी उचित दिशा (Direction) बताई गई है. अगर आप धन को उचित दिशा में रखते हैं तो उसका आपको लाभ (Profit) मिलता है. वहीं, अगर धन गलत दिशा में रखा है तो उसकी वजह से आर्थिक परेशानियां (Financial Problems) झेलनी पड़ सकती हैं.
नई दिल्ली. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में दिशाओं (Directions) का बहुत महत्व है. वास्तु (Vastu) में दिशाओं के आधार पर ही मंगल और अमंगल तय किया जाता है. वास्तु में दिशाएं ही सकारात्मक (Positive Energy) और नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) तय करती हैं. इसमें हर चीज के लिए दिशा निर्धारित की गई है. वास्तु में धन और आभूषण रखने के लिए भी उचित दिशा बताई गई है. अगर आप धन को उचित दिशा में रखते हैं तो उसका आपको लाभ मिलता है. वहीं, अगर धन गलत दिशा में रखा है तो उसकी वजह से आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. आइये आपको बताते हैं धन और आभूषण रखने को लेकर क्या है वास्तु शास्त्र के नियम-
यह भी पढ़ें- 2020 में करनी है शादी तो बस तीन शुभ दिन बाकी, वरना करना पड़ेगा लंबा इंतजार
इन दिशाओं में न रखें धन
- घर की दक्षिण-पूर्व के बीच की दिशा में कभी धन नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से धन में कमी आती है.
- अगर आपने दक्षिण दिशा में धन रखा है तो आपको कोई आर्थिक नुकसान तो नहीं होगा लेकिन धन में बढ़ोतरी रूक जाएगी.
- घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा में धन रखा जा सकता है. लेकिन इस दिशा में धन रखने से कुछ भी अनर्थ हो सकता है. अक्सर इस दिशा में गलत तरीके से कमाया पैसा रखा जाता है.
- पश्चिम और उत्तर दिशा के बीच की दिशा में धन रखना अशुभ माना जाता है. यहां धन रखने से बजट हमेशा गड़बड़ाया रहता है.
- वास्तु में पश्चिम दिशा में धन और आभूषण रखना अशुभ माना गया है. इस दिशा में धन रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है.
यह भी पढ़ें- शुभ-अशुभ संकेत: सावधान! कहीं आपके परिवार पर तो नहीं आ रहा कोई बड़ा संकट
इन दिशाओं में रखें धन
- वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को धन रखने के लिए सबसे उपयुक्त जगह माना गया है. इस दिशा के स्वामी कुबेर है. इस दिशा में धन रखने से हमेशा बरकत होती है.
- उत्तर और पूर्व की दिशा में धन रखना बेहद शुभ माना जाता है. इससे हमेशा धन में बढ़ोतरी होती है.
- वास्तु के अनुसार, पूर्व दिशा में धन और तिजोरी रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.