Vivah Muhurat Dates 2025: नव वर्ष में विवाह के कई मुहूर्त हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष (2025) विवाह के 64 मुहूर्त बताए जा रहे हैं. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके से शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. साथ ही 16 जनवरी से 27 जनवरी के बीच विवाह क 9 मुहूर्त हैं. इसके अलावा इस वर्ष 4 ग्रहण लग रहे हैं, लेकिन इसमें सबसे राहत की बात है कि तीन ग्रहण भारत में नहीं रहेगा. आइए जानते हैं 2025 में विवाह के मुहूर्त.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2025 में विवाह के 64 मुहूर्त


वैदिक पंचांग के अनुसार, वर्ष 2025 में विवाह के 64 मुहूर्त बन रहे हैं. जिसमें जनवरी महीने में केवल 9 शुभ मुहूर्त हैं. वहीं, तीन फरवरी से 26 फरवरी के बीच 13, एक से छह मार्च के बीच चार मुहूर्त हैं. सात मार्च से होलाष्टक लगने और एक महीने का खरमास लगने से 13 अप्रैल तक विवाह मुहूर्त नहीं है. अप्रैल में 10 मई से नौ जून तक छह मुहूर्त बन रहे हैं. मई में 12, जून में 6 मुहूर्त हैं.


2025 में चार छुट्टियां मिलेंगी ज्यादा 


होली 13 मार्च को पड़ रही है, रक्षाबंधन 9 मार्च को है। जन्माष्टमी 16 मार्च को है. वहीं दीपावली 20 अक्टूबर को है. पूरे वर्ष में 4 छुट्टियां ज्यादा मिलने वाली हैं. वहीं 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर ही दशहरा होने के कारण एक छुट्टी कम भी हो रही है. इसके बाद 12 जून से गुरु अस्त हो जाएंगे. फिर 4 महीने का चातुर्मास होगा, इसमें निवा नहीं होंगे. नवंबर में 9 और दिसंबर में ती शुभ मुहूर्त होंगे.


4 ग्रहण भी लग रहे हैं, लेकिन 3 का नहीं रहेगा असर


नव वर्ष (2025) में चार ग्रहण भी लग रहे हैं. लेकिन सबसे राहत की बात यह है कि तीन ग्रहण का असर भारत में नहीं रहेगा. चार ग्रहण में दो चंद्रग्रहण और दो सूर्यग्रहण पड़ रहे हैं. पहला ग्रहण 14 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लगेगा. हालांकि यह भारत में दिखाई नहीं देगा. दूसरा 29 मार्च को चैत्र कृष्ण अमावस्या को लगेगा. जो भारत में नहीं दिखेगा. सात सितंबर को पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण पड़ रहा है. यह भारत में दिखाई देगा. अंतिम ग्रहण 21 सितंबर को आश्विन अमावस्या को पड़ेगा. जो भारत में नहीं दिखाई देगा.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)