Zee News Select: ऐस्ट्रो-धर्म की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें | 04 नवंबर 2022
Zee News Select: ऐस्ट्रो और धर्म की 10 बड़ी खबरें जो आज दिन भर सुर्खियों में बनी रहीं. इनमें ठाकुर जी राधारमण लाल जु मंदिर, चाणक्य नीति, चंद्र ग्रहण, वास्तु टिप्स और राशिफल की खबरें शामिल हैं.
1- Radharaman Lal Ju Temple: वो मंदिर जहां 480 साल से जल रही अखंड ज्योति, इन कार्यों के लिए होता है अग्नि का प्रयोग Click Here To Read Full Story
भारत के मंदिरों में प्रतिष्ठित भगवानों की महिमा निराली है. इन मंदिरों में भक्तों की आस्था और भक्ति के अलावा भगवान की लीला और चमत्कारों को आज भी देखा जा सकता है. यहां बात मथुरा स्थित वृंदावन धाम के सप्तदेवालयों में शामिल ठाकुर जी राधारमण लाल जु मंदिर की जहां भगवान का एक चमत्कार और उनकी अनोखी लीला पांच शताब्दियों से जारी है. आप भी इस मंदिर में जाकर इस अनूठी लीला का दर्शन कर सकते हैं.
2- Chanakya Niti: जिन पुरुषों में होते हैं कुत्ते के ये गुण, महिलाएं हमेशा रहती हैं प्रसन्न Click Here To Read Full Story
आचार्य चाणक्य ने मानव जीवन के लिए कई बातें बताई हैं. इनको चाणक्य नीति कहा जाता है. उनकी नीतियां आधुनिक जीवन में भी काफी कारगर हैं. उनकी इन नीतियों का अनुसरण कर लोगों ने अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उनकी नीतियां मनुष्य जीवन के लिए बहुत उपयोगी मानी जाती हैं. उनकी बातों का जो भी इंसान अनुसरण करेगा, वह जीवन में कभी भी धोखा नहीं खाएगा. आचार्य चाणक्य ने पुरुषों के लिए कुछ बातें कहीं हैं. इसके अनुसार, अगर पुरुषों में कुत्तों के कुछ गुण आ जाए तो उनकी स्त्रियां हमेशा खुश और संतुष्ट रहेंगी.
3- Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण के दौरान कर लें इनमें से किसी एक चमत्कारी मंत्र का जाप, मन मुताबिक इच्छाएं होंगी पूरी Click Here To Read Full Story
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण की घटना को अशुभ माना गया है. अतः इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. ग्रहण का प्रभाव जीव-जन्तुओं से लेकर मानव जाति पर भी पड़ता है. 8 नवंबर 2022 मंगलवार के दिन साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण किसी भी माह के पूर्णिमा तिथि के दिन ही लगता है.
4- Vastu Tips: घर में इस दिशा में रखेंगे सोफा तो आएगी सुख-समृद्धि, मिलेगी बरकत Click Here To Read Full Story
हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक सुंदर सा घर हो. घर खरीदने या बनवाने के बाद इंसान उसकी साज-सज्जा में भी काफी खर्च करता है. घर में सजावट के लिए सोफे का काफी अहम रोल होता है. हालांकि, लोग घर में सोफा रखते समय सही दिशा का ध्यान नहीं रखते हैं, जबकि, वास्तु के अनुसार, सोफे को सही दिशा में रखना बेहद जरूरी है, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
5- Nose Shape: जिन लोगों के नाक की बनावट होती है ऐसी, माने जाते हैं काफी लकी; खूब करते हैं तरक्की Click Here To Read Full Story
नाक को इंसान के शरीर का काफी संवेदनशील अंग माना जाता है. इसके जरिए दुनिया के हर चीज के बारे में गंध ली जा सकती है. सामुद्रिक शास्त्र की बात करें तो इसके अनुसार, हर इंसान के नाक की बनावट से उसके बारे में बहुत कुछ अनुमान लगाया जा सकता है. नाक के जरिए इंसान के कई राज उजागर हो सकते हैं और उसके बिहेवियर के बारे में पता चल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस टाइप की नाक किस बात की तरफ इशारा करती है.
6- Havan Ki Rakh: काफी चमत्कारिक है हवन की राख, खोल देगी बंद किस्मत; आज ही करें ये उपाय Click Here To Read Full Story
सनातन धर्म में हवन को काफी महत्व दिया गया है. यह परंपरा आदिकाल से ही चली आ रही है. हवन करने से देवी-देवता जल्द प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं. हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. किसी खास मौके या पूजा-पाठ के दौरान हवन करवाना शुभ माना जाता है. इस दौरान कई सामग्रियों की आहूति दी जाती है, जिनमें कई गुण होते हैं.
7- Palmistry: हाथ की रेखाओं से आयु पता लगाने का ये है सबसे आसान तरीका, यूं जानें कितने साल जिएंगे आप Click Here To Read Full Story
हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथों की लकीरों के आधार पर उसके भविष्य, आयु, धन आदि की स्थिति आदि के बारे में आसानी से जाना जा सकता है. हाथों की रेखाएं व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार और भविष्य के बारे में बताती हैं. हर व्यक्ति ये जानना चाहता है कि वह कितने साल जिएगा, उसकी उम्र क्या है. ऐसे में व्यक्ति की हाथ की रेखाओं से इस बारे में जाना जा सकता है. आइए जानते हैं हाथ की रेखाओं से व्यक्ति की उम्र को कैसे जान सकते हैं.
8- Horoscope Today: इस राशि के लोगों को आज मिलेगा ग्रहों का साथ, करियर में होगी ग्रोथ; पढ़ें अपना राशिफल Click Here To Read Full Story
शनिवार को वृष राशि के युवा वर्ग को फालतू के किसी दिखावे में नहीं पड़ना चाहिए, बल्कि आप जैसे हैं, वैसे ही रहने का प्रयास करें. वहीं, वृश्चिक राशि के व्यापारियों को अपेक्षित मुनाफा न मिल पाने की स्थिति में मानसिक तनाव हो सकता है, किंतु उन्हें धैर्य से काम लेना चाहिए.
9- Vastu Tips: तुलसी विवाह से पहले पौधे के आसपास से बिल्कुल हटा दें ये चीजें, वरना कंगाल होने में नहीं लगेगी देर Click Here To Read Full Story
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. कहते हैं कि नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और धन-वैभव बना रहता है. वास्तु में तुलसी को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. 5 नवंबर को तुलसी का विवाह शालीग्राम से करने से पहले उसके आसपास अच्छे से साफ-सफाई कर लें और इन चीजों को जल्दी से दूर कर दें.
10- Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण में न करें मनोरंजन और न ही सोएं, इस दौरान करें बस ये उपाय Click Here To Read Full Story
अक्सर आधुनिक परिवेश में पढ़-लिखकर बड़े हुए युवा कहते हैं कि मैं ग्रहण वगैरह को नहीं मानता हूं. यह अवधारणा ठीक नहीं है. ग्रह भी हमारे देव हैं, इष्ट हैं और ग्रहण का मतलब है कि उन पर संकट आया हुआ है. जब उन पर संकट हो, ऐसे में पृथ्वी लोक में बैठे मनुष्य कैसे मनोरंजन कर सकते हैं. इससे तो हमारे देव कुपित हो जाएंगे कि जिस अवधि में हम कष्ट पर थे तो उस समय लोग मनोरंजन करने में व्यस्त थे.