Science News in Hindi: वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में अब तक के सबसे शक्तिशाली 'सोनिक बूम' का पता लगाया है. ये शॉकवेव्स एक आकाशगंगा के अपने चार पड़ोसियों से 32 लाख किलोमीटर प्रति घंटा की भयानक रफ्तार से टकराने से पैदा हुईं. ब्रह्मांड को थर्रा देने वाली यह घटना 'स्टीफन क्विंटेट' में घटी. इस सिस्टम की पांच आकाशगंगाओं में से एक, जिसे एनजीसी 7318b कहा जाता है, अन्य चार से टकरा गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NGC 7318b की सिस्टम में धमाकेदार एंट्री से बेहद शक्तिशाली आघाती तरंगे निकलीं, जो रिसर्चर्स के अनुसार किसी लड़ाकू जेट के सोनिक बूम जैसी हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस घटना की स्टडी से उन्हें आकाशगंगाओं के हिंसक टकराव को और बेहतर ढंग से समझ पाएंगे. रिसर्चर्स की स्टडी के बारे में 22 नवंबर को Monthly Notices of the Royal Astronomical Society में रिपोर्ट छपी है.


भयानक टक्कर का क्या नतीजा रहा?


यूके की हर्टफोर्डशायर यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोफिजिसिस्ट मरीना अर्नौडोवा ने लाइव साइंस को बताया, 'यह मूल रूप से मलबे का एक विशाल क्षेत्र है. नया घुसपैठिया NGC7318b मलबे के क्षेत्र में घुस गया है, और इसमें मौजूद प्लाज्मा और गैस को कंप्रेस कर दिया है. ऐसा करने से इसने प्लाज्मा को फिर से सक्रिय कर दिया है, जिससे यह रेडियो फ्रीक्वेंसीज पर चमकने लगा है, और इस प्रक्रिया में शायद तारों का निर्माण शुरू हो गया है.'


यह भी देखें: चांद के भीतर कोर में कौन सा राज छिपा है, वैज्ञानिकों ने आखिरकार बता ही दिया


290 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है यह जगह


'स्टीफन क्विंटेट' का नाम फ्रांसीसी खगोलविद एडौर्ड स्टीफन के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 19वीं शताब्दी में इसकी खोज की थी. नासा के अनुसार, यह 5 आकाशगंगाओं का एक समूह है, जो 'बार-बार निकट संपर्क के ब्रह्मांडीय नृत्य में बंद हैं.' यह पंचक पृथ्वी से लगभग 290 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है. हबल स्पेस टेलीस्कोप और जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप सहित कई टेलीस्कोप ने इसके फोटो लिए हैं. 


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!