हरे रंग की रहस्यमय रोशनी में नहाई धरती! स्पेस स्टेशन से पृथ्‍वी का नजारा; देखें NASA एस्ट्रोनॉट का वीडियो
Advertisement
trendingNow12591923

हरे रंग की रहस्यमय रोशनी में नहाई धरती! स्पेस स्टेशन से पृथ्‍वी का नजारा; देखें NASA एस्ट्रोनॉट का वीडियो

Green Aurora Above Earth Video: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर तैनात NASA एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने पृथ्‍वी के ऊपर मंडराती चमकदार हरी रोशनी का नजारा दिखाया है. आप भी देखिए, यह खूबसूरत वीडियो.

हरे रंग की रहस्यमय रोशनी में नहाई धरती! स्पेस स्टेशन से पृथ्‍वी का नजारा; देखें NASA एस्ट्रोनॉट का वीडियो

Earth From Space Station Video: अंतरिक्ष से हमारी पृथ्‍वी बेहद खूबसूरत नजर आती है. अगर खूबसूरत धरती के ऊपर रंगीन ऑरोरा देखने को मिल जाएं तो क्या बात हो! ध्रुवों के पास वाले इलाकों में नजर आने वाली यह रोशनी मन मोह लेती है. बीते दिनों, धरती हरे रंग की ऑरोरा की रोशनी में नहा उठी. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद NASA के एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट खुद को यह नजारा कैमरे में कैद करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने सोमवार (6 जनवरी 2025) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो शेयर किया. अद्भुत फुटेज में धरती के ऊपर तेज, चमकदार हरी रोशनी नजर आ रही है. ISS पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने इसे 'प्रकृति का जादू' करार दिया.

स्पेस स्टेशन से दिखा हरे रंग का अद्भुत ऑरोरा

वीडियो में पृथ्वी को हरे रंग की रोशनी में नहाते हुए देखा गया, जिसे ऑरोरा कहा जाता है. यह प्राकृतिक घटना सूर्य से आने वाले चार्ज्ड कणों और पृथ्वी के वायुमंडल के बीच होने वाली परस्पर क्रिया का नतीजा है. यह रोशनी तब बनती है जब सूर्य से निकलने वाले सौर हवाओं के चार्ज्ड कण पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराते हैं.

ये कण वायुमंडल के अणुओं, जैसे ऑक्सीजन और नाइट्रोजन, के साथ परस्पर क्रिया करते हैं, जिससे प्रकाश की तरंगे उत्पन्न होती हैं. यह प्रकाश पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों में हरे, लाल, नीले और बैंगनी रंगों में चमकता है.

इस बार रिकॉर्ड किए गए ऑरोरा की खासियत इसका चटख हरा रंग और बड़ा क्षेत्रफल था. यह घटना इसलिए भी खास है क्योंकि यह हाल ही में सूर्य की बढ़ती गतिविधि, जिसे सौर अधिकतम (solar maximum) कहा जाता है, का नतीजा है. इस अवधि में सूर्य अधिक तीव्र सौर हवाएं और ऊर्जा उत्सर्जित करता है, जिससे ऑरोरा जैसी घटनाएं और अधिक चमकदार हो जाती हैं.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news