WATCH: अंतरिक्ष में जुगनुओं का जमघट? 12 सेकंड के इस हैरतअंगेज वीडियो का सच क्या है
Earth View From Space: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद अमेरिकी एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने पृथ्वी के ऊपर मंडराते `ब्रह्मांडीय जुगनुओं` का एक हैरतअंगेज वीडियो बनाया है.
Earth Video From Space: बाहरी अंतरिक्ष में हम भी तक जीवन के सबूत नहीं खोज पाए हैं. फिर NASA एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से बाहर झांकने पर 'जुगनू' कहां से दिख गए? चौंकिए मत! यह दावा पेटिट का ही है. उन्होंने अपने X हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें धरती के ऊपर छोटी-छोटी चीजें चमकती नजर आ रही हैं. पेटिट इन्हें दुनिया के ऊपर उड़ान भर रहे 'ब्रह्मांडीय जुगनू' कहते हैं. हालांकि, असल में ये स्टारलिंक के सैटेलाइट्स हैं जिन्हें एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने लॉन्च किया है.
Starlink सैटेलाइट्स अक्सर रात को आसमान में तारों की किसी लाइन की तरह नजर आते हैं. वे एक निश्चित फॉर्मेशन में चलते हैं और अंतरिक्ष के बैकड्रॉप में बेहद शानदार रोशनी में नहाए मालूम होते हैं. पेटिट ने बाद में एक पोस्ट में कहा, 'असल में, ये स्टारलिंक सैटेलाइट्स हैं जो कुछ समय के लिए स्पेस स्टेशन की तरह सूर्य की रोशनी फ्लैश कर रहे हैं.'
आकाश में क्यों चमकते हैं स्टारलिंक के सैटेलाइट?
SpaceX का Starlink ग्लोबल ब्रॉडबैंड कवरेज मुहैया कराने के लिए अंतरिक्ष में बनाया जा रहा सैटेलाइट्स का तारामंडल है. हर सैटेलाइट पृथ्वी की निचली कक्षा में रहकर काम करता है. चूंकि उनकी सतह को रिफलेक्टिव बनाया गया है, इसलिए जब उन पर सूर्य की रोशनी पड़ती है तो वे चमकते दिखाई देते हैं.
यह भी पढ़ें: खतरा! 14 हजार से ज्यादा सैटेलाइट, मलबे के 12 करोड़ टुकड़े... अंतरिक्ष में जमा हो रहा धरती की तबाही का सामान
अंतरिक्ष में खतरा बन रहे सैटेलाइट!
मस्क की कंपनी ने Starlink के लिए कई सैटैलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे हैं. वैज्ञानिकों ने इसपर चिंता जाहिर की है कि अधिक संख्या में Starlink सैटेलाइट्स की मौजूदगी से एस्ट्रोनॉमी की फील्ड से जुड़ी स्टडी में रुकावट आ सकती है. वैसे ही अंतरिक्ष में 14,000 से ज्यादा सैटेलाइट्स मौजूद हैं जिनमें से लगभग 3,500 अब बेकार हो चुके हैं. स्पेस में बढ़ते कचरे से न सिर्फ एस्ट्रोनॉमिकल रिसर्च, बल्कि धरती के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी खतरा पैदा हो गया है.