Science News in Hindi: चीन का नया रॉकेट बहुत हद तक एक अमेरिकी रॉकेट की नकल मालूम होता है. रॉकेट की नई तस्वीरों से पता चलता है कि चीन के लॉन्ग मार्च 9 रॉकेट की योजना मूल डिजाइन से अलग है. पहले तीन स्टेज और सॉलिड मोटरों वाले डिजाइन का प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन जो एयर शो में जो मॉडल दिखाया गया, वह दो स्टेज वाले लॉन्च वीइकल का है. यह देखने में बहुत कुछ SpaceX के रियूजेबल Starship रॉकेट जैसा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SpaceX जैसा है चीनी रॉकेट का डिजाइन


चीन का नया रॉकेट 114 मीटर लंबा है. इसका पहला स्टेज रियूजेबल है और उसमें 30 YF-215 इंजन लगे हैं जो ईंधन के रूप में मीथेन और लिक्विड ऑक्सीजन का इस्तेमाल करते हैं. SpaceX के रैप्टर इंजन भी ऐसा ही करते हैं. कहा जाता है कि इन इंजनों की शक्ति लगभग 200 टन है, जबकि स्टारशिप के 33 रैप्टर इंजनों में से हर एक की शक्ति लगभग 280 टन है.


चीनी इंजन का दूसरा स्टेज भी स्टारशिप से मेल खाता है. दोनों में एक जैसे एयरोडायनेमिक फ्लैप एक ही जगह पर लगे हैं. चीन 2033 से इस रॉकेट का इस्तेमाल शुरू करना चाहता है.


Explainer: दुनिया का पहला लकड़ी का सैटेलाइट काम कैसे करता है, स्पेस में टिक पाएगा?


नकल में अव्वल है चीन


यह पहली बार नहीं जब चीन ने किसी अमेरिकी डिजाइन की नकल उतारी हो. 2021 में चीन ने भविष्‍य के मंगल मिशनों के लिए एक ड्रोन हेलीकॉप्टर पेश किया था. उस हेलीकॉप्टर का डिजाइन NASA के Ingenuity चॉपर से बहुत मिलता-जुलता था. 


अमेरिका और चीन, अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. दोनों देश जल्द से जल्द चंद्रमा पर एक बेस स्थापित करना चाहते हैं. एलन मस्क की कंपनी इस दिशा में अमेरिका की मदद कर रही है.


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!