नई दिल्ली: टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरुरी है लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि इससे आपके बाल झड़ रहे हों।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमाम लोग ऐसे हैं जो मानते हैं कि लगातार हेलमेट पहनने से उनके बाल ज्यादा झड़ते हैं और इससे आगे चलकर वे गंजे भी हो सकते हैं।गंजेपन से सबंधित इस तरह के कई मिथक हमारे देश में प्रचलित हैं। वहीं तमाम हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ मानते हैं कि ये सिर्फ एक मिथक है कि हेलमेट, टोपी या ऐसी किसी भी चीज को पहनने से बाल झड़ते हैं या गंजापन आता है।


दरअसल इस मिथक के पीछे लोगों का मानना यह है कि हेलमेट को पहनने से बालों की जड़ें सांस नहीं ले पाती हैं और फिर ऑक्सीजन की कमी के कारण बाल गिरने लगते हैं। जबकि हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ मानते हैं कि बालों की जड़ें ऑक्सीजन पाने के लिये बाहरी हवा पर निर्भर नहीं हैं बल्कि वे खुद के लिये ज़रूरी ऑक्सीजन की मात्रा शरीर के खून से ही प्राप्त कर लेते हैं।


वैसे विशेषज्ञ ये भी चेताते हैं कि ज्यादा टाइट हेलमेट पहनने से सिर में खून के प्रवाह की मात्रा प्रभावित हो सकती है जिसके कारण बाल गिर सकते हैं। इसके अलावा बहुत ज्यादा गंदे हेलमेट  या टोपी को पहनने से भी बालों की जड़ों में इन्फेक्शन हो जाता है जिससे बालों के झड़ने जैसी समस्याएं होने लगती हैं।


हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि  अपने हेलमेट या टोपी को पहनने से पहले अच्छे से साफ़ कर लें क्योंकि इनमे उपस्थित गंदगी आपके बालों के टूटने का कारण बन सकती है। हेलमेट को पहनते और उतारते समय किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें बल्कि आराम से पहने और निकालें।क्योंकि बहुत तेजी से हेलमेट निकालने से आपके पतले बाल खिंचकर टूट भी सकते हैं।