सुपरमैसिव ब्लैक होल से निकले जेट्स ब्रह्मांड में 2.3 करोड़ प्रकाश वर्ष तक फैल गए, वैज्ञानिक देखकर हैरान हैं
Supermassive Black Hole Jets: एक सुपरमैसिव ब्लैक होल ने ब्रह्मांड में अब तक देखा गया सबसे बड़ा जेट विस्फोट किया है. ब्लैक होल से निकले ये जेट लगभग 23 मिलियन प्रकाश वर्ष में फैले हैं.
Science News: एस्ट्रोनॉमर्स ने किसी ब्लैक होल से निकलते जेट्स की सबसे बड़ी जोड़ी को देखा है. ये जेट्स 7 मेगा पारसेक यानी 23 मिलियन प्रकाश-वर्ष में फैले हुए हैं. यह ब्रह्मांड को जोड़ने वाले ब्रह्मांडीय जाल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. सुपरमैसिव ब्लैक होल से निकल रहे ये जेट्स इतने बड़े हैं कि अपनी मेजबान आकाशगंगा की सीमाओं से कहीं आगे निकल गए हैं. यह आकाशगंगा हमसे 7.5 बिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है. ब्लैक होल से निकलते जेट्स की लंबाई का अंदाजा आप इस बात से लगाएं कि अगर हमारी 'मिल्की वे' आकाशगंगा जैसी 140 आकाशगंगाओं को एक छोर से दूसरे छोर तक लाइन से खड़ा कर दें, तब जाकर इन जेट्स के बराबर दूरी हासिल होगी.
जेट्स में प्रति सेकंड सूर्य से खरबों गुना ऊर्जा
इन जेट्स ने ब्रह्मांड में आकाशगंगा उत्पत्ति की सबसे बड़ी संरचना बनाई है. ग्रीक पौराणिक कथाओं में दिग्गजों के राजा के नाम पर इसका नाम 'पोर्फिरियन' (Porphyrion) रखा गया है. इस खोज का एक पहलू यह भी है कि ये जेट्स उस समय जैसे दिखते हैं जब ब्रह्मांड केवल 6.3 अरब साल पुराना था, जो कि उसकी वर्तमान आयु का लगभग आधा है. ब्लैक होल के ऊपर और नीचे से निकलने वाले जेट, हमारे सूर्य की तुलना में प्रति सेकंड खरबों गुना अधिक ऊर्जा उत्सर्जित करते हैं.
क्यों वैज्ञानिकों को हैरान कर रही यह खोज?
नीदरलैंड में लीडेन यूनिवर्सिटी और कैलटेक के एस्ट्रोनॉमर मार्टिजन ओई ने 'साइंसअलर्ट' को बताया, 'पोर्फिरियन दिखाता है कि ब्रह्मांड में छोटी और बड़ी चीजें एक दूसरे से बेहद करीब से जुड़ी हुई हैं. हम एक ऐसा ब्लैक होल देख रहे हैं जो ब्रह्मांडीय तंतुओं और रिक्तियों के समान पैमाने की संरचना बनाता है.' ओई और उनकी टीम की रिसर्च 'नेचर' पत्रिका में छपी है.
ओई ने कहा, 'अगर हम जेट को पृथ्वी और ब्लैक होल के आकार के अनुसार छोटा कर दें, तो ब्लैक होल का आकार 0.2 मिलीमीटर होगा: एक अमीबा या आपकी त्वचा पर मौजूद एक घुन के बराबर. इसलिए ये विशाल जेट अविश्वसनीय हैं: वे ऐसे हैं जैसे कि एक अमीबा पूरी पृथ्वी के आकार का एक शक्तिशाली ऊर्जा फव्वारा पैदा करने में सक्षम हो!'
हमारी गैलेक्सी के केंद्र में स्थित सुपरमैसिव ब्लैक होल कब और कैसे बना था? आखिर खुल ही गया राज
ब्लैक होल का रहस्य गहराया
यह एक अद्भुत खोज है, और इससे कई सवाल खड़े होते हैं - क्योंकि यह कोई असामान्य बात नहीं है. इससे पहले Alcyoneus का पता लगाया जा चुका है, जो एक ऐसी आकाशगंगा है जिसमें जेट 16 मिलियन प्रकाश वर्ष तक फैले हैं. इसका मतलब है कि ब्रह्मांड में ऐसे 'असंभव' ब्लैक होल जेट उत्पन्न करने के लिए जरूरी सामग्री काफी सामान्य हो सकती है. ब्लैक होल से जेट कैसे बनते और निकलते हैं, उसे हम बहुत अच्छी तरह से नहीं समझ पाए हैं.