टोक्यो ओलंपिक: बॉक्सिंग फेडरेशन ने मारी पलटी, मैरीकॉम को भी उतरना होगा ट्रायल्स में
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने कहा है कि ओलंपिक क्वालीफायर के लिए पांच सिंतबर को हुई बैठक में जो नियम बनाए गए थे, उन्हीं का पालन होगा
नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप के बाद ओलंपिक क्वालीफायर के लिए एमसी मैरीकॉम का नाम सीधे भेजने वाली बात पर अब भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने पलटी मारी है. बीएफआई (BFI) उसने कहा है कि ओलंपिक क्वालीफायर के लिए पांच सिंतबर को हुई बैठक में जो नियम बनाए गए थे, उन्हीं का पालन होगा. इस बयान का सीधा मतलब है कि अब मैरीकॉम को चीन में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए ट्रायल्स में हिस्सा लेना होगा.
भारत की नंबर-1 बॉक्सर एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) ने इसी साल अक्टूबर में हुई महिला विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 51 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा था कि मैरीकॉम को सीधे ओलंपिक क्वालीफायर में भेजा जाएगा, उनको ट्रायल्स नहीं देनी होगी. यह बात बीएफआई (Boxing Federation of India) द्वारा पांच सितंबर को जारी किए गए नियमों के खिलाफ थी. उस नियम के मुताबिक विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को ही सीधे ओलंपिक क्वालीफायर में प्रवेश मिलना था. अन्य मुक्केबाजों को ट्रायल्स से गुजरना था.
यह भी पढ़ें: दीपक पूनिया की बड़ी उपलब्धि, UWW ने चुना ‘जूनियर फ्रीस्टाइल रेसलर ऑफ द ईयर’
मैरीकॉम के कांस्य पदक जीतने के बाद भी बीएफआई अध्यक्ष ने उन्हें सीधे चीन में होने वाले क्वालीफायर में भेजने की बात कही थी, जिस पर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) और पिंकी रानी ने ऐतराज जताया था. अब बीएफआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा है कि पांच सितंबर जो जारी नियम ही लागू किए जाएंगे.
इन नियमों के मुताबिक, ‘एआईबीए विश्व चैंपियनशिप-2019 में स्वर्ण या रजत पदक जीतने वाली खिलाड़ी को चीन में होने वाले ओलम्पिक क्वालीफायर में सीधे प्रवेश मिलेगा. उस वर्ग में, जिसमें विश्व चैंपियनशिप में भारत का कोई भी मुक्केबाज फाइनल में नहीं पहुंच सका था, उसके लिए ट्रायल्स होंगी जिनमें चार मुक्केबाज हिस्सा लेंगी.’
यह भी पढ़ें: कोहली, रोहित को कड़ी टक्कर दे रहे होप, बोले- सबसे ज्यादा रन की रेस में नंबर-1 होना है
ट्रायल्स में यह चार मुक्केबाज कौन होंगी, बीएफआई ने इसके भी नियम बताए हैं. बीएफआई के बयान के मुताबिक, ‘एआईबीए विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली, नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाली और प्रशिक्षकों तथा चयन समिति द्वारा चुनी गई शीर्ष मुक्केबाज ट्रायल्स में हिस्सा लेंगी.’
यह भी देखें: VIDEO: धोनी ने शेयर किया साक्षी का वीडियो, कहा- देखकर भी नहीं पढ़ पा रही हो तो...
सभी पांचों वर्ग की ट्रायल्स में चौथा खिलाड़ी कौन होगा उसके लिए चयन समिति 21 दिसंबर को बैठक कर फैसला लेगी. ट्रायल्स का आयोजन 27-28 दिसंबर को किया जाएगा. बयान के मुताबिक, कैंप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों की सिंतबर तक की रैंकिंग और टूर्नामेंट्स को भी चयन के समय ध्यान में रखा जाएगा.