Commonwealth Games 2022: भारत की भाविना पटेल ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल क्लास 3-5 पैरा टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया. टोक्यो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता पटेल ने इंग्लैंड की सू बेली को 11-6 11-6 11-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक और पदक किया पक्का


गुजरात की 35 साल की खिलाड़ी का सामना शनिवार को फाइनल में नाईजीरिया की क्रिस्टियाना इकपेयोई से होगा. सोनलबेन पटेल को हालांकि इकपेयोई से 11-8 6-11 4-11 7-11 से हार का सामना करना पड़ा. इससे अब वह कांस्य पदक के मैच में बेली के सामने होंगी. राज अरविंदन अलागर भी पुरूषों के 3-5 क्लास सेमीफाइनल में नाईजीरिया के नासिरू सुले से 11-7 8-11 4-11 7-11 से हार गए. वह रविवार को कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में नाईजीरिया के इसाऊ ओगुंकुनले से भिड़ेंगे.


इन खिलाड़ियों ने भी किया कमाल


भारत की मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. बत्रा ने ऑस्ट्रेलिया की जी मिनह्युंग को 11-4 11-8 11-6 12-10 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई. 27 साल की टेबल टेनिस खिलाड़ी को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए शुक्रवार (आज) रात सिंगापुर की जियान जेंग की चुनौती से पार पाना होगा.


टेबल टेनिस खिलाड़ियों का कमाल


अकुला को वेल्स की चार्लोट कैरी ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इस मुश्किल मुकाबले में 8-11, 11-7, 12-14, 9-11, 11-4, 15-13, 12-10 से जीत दर्ज की. श्रीजा क्वार्टर फाइनल में कनाडा की मो झांग से भिड़ेंगी. इससे पहले दिन में मनिका और जी. साथियान तथा अचंता शरत कमल और अकुला की जोड़ियों ने अपने अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.