U19 Asia Cup: टीम इंडिया में 13 साल के खिलाड़ी की एंट्री, BCCI ने अचानक खोल दी किस्मत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया में एक 13 साल के बल्लेबाज की एंट्री करा दी है. दरअसल, इस खिलाड़ी को भारत की अंडर-19 एशिया कप टीम में जगह मिली है, जो इसी महीने 30 नवंबर से 8 दिसंबर तक यूएई में आयोजित होने वाला है.
Who is Vaibhav Sooryavanshi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया में एक 13 साल के बल्लेबाज की एंट्री करा दी है. दरअसल, इस खिलाड़ी को भारत की अंडर-19 एशिया कप टीम में जगह मिली है, जो इसी महीने 30 नवंबर से 8 दिसंबर तक यूएई में आयोजित होने वाला है. मोहम्मद अमन की कप्तानी में अंडर-19 एशिया कप खेलने वाले भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. 13 साल के वैभव सूर्यवंशी इस 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं. यह एशिया कप टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में होगा.
कौन है वैभव सूर्यवंशी?
भारत ने घरेलू क्रिकेट का अच्छा अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों के साथ एक दमदार टीम की घोषणा की है. वैभव सूर्यवंशी पहले ही दो युवा टेस्ट खेल चुके हैं. दोनों ही इस साल की शुरुआत में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए थे. वैभव ने उस सीरीज के एक टेस्ट में 58 गेंदों पर शतक लगाकर सेलेक्टर्स को प्रभावित किया था. अब उन्हें अंडर-19 एशिया कप की टीम में जगह मिल गई है.
अमन की अगुवाई में खेलेगा भारत
भारत की इस अंडर-19 टीम में मुंबई के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे भी शामिल हैं, जिन्होंने अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ शतक लगाया था. तमिलनाडु के आंद्रे सिद्धार्थ, ऑलराउंडर किरण चोरमाले और कप्तान अमन, जो उत्तर प्रदेश से हैं, उल्लेखनीय खिलाड़ियों में से हैं. अमन ने सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत का नेतृत्व किया और पुडुचेरी में तीन मैचों की सीरीज में दो फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए.
एक ग्रुप में भारत और पाकिस्तान की टीमें
भारत अंडर-19 एशिया कप की सबसे सफल टीम है, जिसने आठ बार टूर्नामेंट जीता है. भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान अंडर-19, जापान अंडर-19 और मेजबान यूएई अंडर-19 भी शामिल हैं. दूसरी ओर ग्रुप बी में अफगानिस्तान अंडर-19, बांग्लादेश अंडर-19, नेपाल अंडर-19 और श्रीलंका अंडर-19 शामिल हैं. टूर्नामेंट से पहले, भारत अंडर-19 26 नवंबर को शारजाह में अभ्यास मैच में बांग्लादेश अंडर-19 से भिड़ेगा. भारत अंडर-19 टीम अपने अभियान की शुरुआत 30 नवंबर को दुबई में पाकिस्तान अंडर-19 से करेगी. इसके बाद भारत 2 दिसंबर और 4 दिसंबर को शारजाह में क्रमश: जापान अंडर-19 और यूएई अंडर-19 से भिड़ेगा.
एशिया कप 2024 के लिए भारत की U19 टीम
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.
भारत के नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश.