टीम इंडिया का नुकसान कर रहे विराट कोहली? पूर्व क्रिकेटर ने बीसीसीआई से कर दी बड़ी मांग
Advertisement
trendingNow12581592

टीम इंडिया का नुकसान कर रहे विराट कोहली? पूर्व क्रिकेटर ने बीसीसीआई से कर दी बड़ी मांग

India vs Australia, Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है. मेलबर्न में कंगारू टीम ने 184 रन से जीत हासिल की. अब सिडनी में सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को शुरू होगा.

टीम इंडिया का नुकसान कर रहे विराट कोहली? पूर्व क्रिकेटर ने बीसीसीआई से कर दी बड़ी मांग

India vs Australia, Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है. मेलबर्न में कंगारू टीम ने 184 रन से जीत हासिल की. अब सिडनी में सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को शुरू होगा. इस मैच को जीतकर भारत सीरीज को बराबरी पर समाप्त कर सकता है. मेलबर्न में हार के बाद भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने के अलावा वह सीरीज में पूरी तरह फेल रहे हैं.

विराट पर उठ रहे सवाल

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन का मानना ​​है कि कोई नहीं जानता कि विराट कोहली के दिमाग में क्या चल रहा है. 36 वर्षीय कोहली टेस्ट मैचों में संघर्ष कर रहे हैं. वे सातवें-आठवें स्टंप लाइन पर फेंकी गई गेंदों का पीछा करते हुए आउट हुए हैं. मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली एक बार फिर मिचेल स्टार्क की गेंद पर कवर ड्राइव खेलने की कोशिश में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हो गए. कोहली को कुछ प्रशंसकों ने संन्यास के बारे में सोचने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: टूरिस्ट बनकर ऑस्ट्रेलिया से लौटेंगे ये 4 बदनसीब खिलाड़ी? कप्तान रोहित शर्मा ने भाव तक नहीं दिया

'विराट को पता है क्या हो रहा'

अतुल वासन ने कहा है कि विराट कोहली के करियर के लिए एक 'सक्सेशन प्लान' होना चाहिए. वासन का मानना है कि कोहली खुद भी जानते हैं कि उनका फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा, "विराट को भी पता है कि क्या हो रहा है. वे मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं. एक खिलाड़ी हमेशा सोचता है कि मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी आना बाकी है, लेकिन यह लंबा समय हो गया है और यह टीम को प्रभावित कर रहा है.''

ये भी पढ़ें: विराट-रोहित-अश्विन और कौन?... 2024 में खत्म हुआ दिग्गजों का 'युग', 10 खिलाड़ियों का यादगार संन्यास

सक्सेशन प्लान होना चाहिए: वासन

वासन ने आगे कहा, ''जब कोई खिलाड़ी लगातार खराब प्रदर्शन करता है तो उसके ऊपर दबाव बढ़ता है. इस तरह की स्थिति में एक सक्सेशन प्लान होना चाहिए. यह मैनेजमेंट, टीम और क्रिकेट संरचना के लिए भी उचित नहीं है कि हमें पता ही न हो कि आगे क्या होगा.'' 2024 में कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. उन्होंने इस साल केवल एक शतक और एक अर्धशतक ही लगाया है. उनका औसत भी 24 से थोड़ा अधिक ही रहा है.

Trending news