India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ गई है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा. भारत के पास सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का मौका होगा.
Trending Photos
India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ गई है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा. भारत के पास सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का मौका होगा. शुरुआती 4 मुकाबलों में कई दिग्गज फेल हुए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला तो बिल्कुल खामोश रहा है. विराट ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने के अलावा कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. गेंदबाजी में यही हाल आकाश दीप और मोहम्मद सिराज का रहा है. दोनों ने कुछ पारियों में प्रभावित किया है. आकाश और सिराज दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ निभाने में नाकाम रहे हैं.
बेंच गर्म कर रहे स्टार खिलाड़ी
एक तरफ बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल हो रहे हैं तो दूसरी ओर कई स्टार अभी तक बेंच ही गर्म कर रहे हैं. उन्हें सीरीज में खेलने का मौका ही नहीं मिला है. यहां तक कि गेंदबाजी में भी कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. टीम इंडिया के चार गेंदबाजों को इस सीरीज में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है. हम आपको उनके बारे में यहां बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: मेलबर्न टेस्ट के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? बदल गए समीकरण
सरफराज खान: मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान ने इस साल टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित किया है.सरफराज ने 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 371 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 37.1 का रहा है. सरफराजन के नाम एक शतक है. उन्होंने 3 अर्धशतक भी ठोके हैं. अब देखना है कि सिडनी टेस्ट में उन्हें मौका मिलता है या नहीं. अगर वह नहीं खेलते हैं तो टूरिस्ट बनकर ही स्वदेश लौटेंगे.
अभिमन्यु ईश्वरन: ऐसा लग रहा है कि बंगाल का यह ओपनर बल्लेबाज एक बार फिर से टूरिस्ट बनकर ही टीम इंडिया के साथ लौटेगा. अभिमन्यु को अभी तक टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है. 29 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 7674 रन बनाए हैं. उनके नाम 27 शतक और 29 अर्धशतक हैं. इसके बावजूद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के रहते उनका खेलना मुश्किल माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी में एक और कलंक, मेलबर्न में 13 साल बाद टेस्ट हारा भारत, सीरीज में पिछड़ा
प्रसिद्ध कृष्णा: भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन इस सीरीज में सवालों के घेरे में रहा है. जसप्रीत बुमराह को छोड़ दें तो किसी ने उस तरह की गेंदबाजी नहीं की है जिससे विपक्षी टीम पर दबाव बन सके. आकाश और सिराज की बॉलिंग में निरंतरता की कमी है. ऐसा लग रहा था कि दोनों में से किसी एक को आराम देकर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है, लेकिन यह नहीं हो पाया है. भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों में 2 विकेट लेने वाले कृष्णा अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
तनुष कोटियान: रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में शामिल होने वाले तनुष कोटियान को मेलबर्न में खेलने का मौका नहीं मिला. अब सिडनी में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि रोहित शर्मा दो स्पिनरों के साथ ही उतरते हैं या तनुष कोटियान को भी मौका देते हैं. अगर तनुष नहीं खेलते हैं तो वह टूरिस्ट बनकर ही लौटेंगे.