11 दिन में 6 मैच...कहर बरपाने के लिए तैयार खूंखार गेंदबाज, गौतम गंभीर-रोहित शर्मा के `हां` का इंतजार
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं. वह पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए थे. उसके बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं.
\Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं. वह पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए थे. उसके बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं. शमी ने पिछले महीने डोमेस्टिक क्रिकेट से मैदान पर लौटे हैं. बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलने के बाद वह अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने 11 दिन में 6 मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर दी है.
शमी की फिटनेस पर बीसीसीआई की नजर
शमी को अनफिट होने के कारण ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं ले जाया गया है. डोमेस्टिक मैचों के दौरान उनके साथ बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी है. शमी की फिटनेस पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने 11 दिन में 6 मैच खेलकर इसे साबित भी कर दिया है, लेकिन भी टीम इंडिया के मैनेजमेंट से उन्हें बुलावा नहीं मिला है. शमी को कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर की 'हां' का इंतजार है. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. पर्थ में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी. 6 दिसंबर से दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है. इसमें तो शमी नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उसके बाद बाकी बचे तीन मैचों में उन्हें मौका दिया जा सकता है.
बंगाल ने बिहार को किया परास्त
राजकोट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए खेलते हुए बिहार के खिलाफ 15 डॉट बॉल गेंद फेंकी. बंगाल ने इस मैच में बिहार को नौ विकेट से हरा दिया. बिहार ने अपने युवा वैभव सूर्यवंशी के बिना खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाए. बंगाल ने यह लक्ष्य महज 14 ओवर में हासिल कर लिया. उसके लिए करण लाल ने महज 47 गेंद में 94 रन बनाए. लाल ने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और छह छक्के जमाए.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी जंग, इस धाकड़ टीम को रौंद फाइनल में टीम इंडिया
छह मैच में शमी के 5 विकेट
मैच में सभी की निगाहें शमी पर लगी थीं. उन्होंने फिर किफायती गेंदबाजी की और चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट झटके. शमी ने अब तक 11 दिन में छह टी20 मैच खेल लिए हैं और 23.3 ओवर डाले. उन्हें अभी तक कुल पांच विकेट मिल चुके हैं. अभी तक स्पष्ट नहीं है कि शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बुलाया जाएगा या नहीं.
ये भी पढ़ें: सिक्सर किंग इज बैक..., सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की अंधाधुंध बैटिंग, हैदराबाद में आई रनों की सुनामी
झारखंड ने दिल्ली को हराया
दूसरी ओर, मुंबई में ग्रुप सी मैच में कुमार कुशाग्र ने 30 गेंद में 55 रन बनाए जिससे झारखंड ने दिल्ली को हरा दिया. यह दिल्ली की टूर्नामेंट में पहली हार है. दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें प्रियांश ऑर्या ने महज 22 गेंद में 38 रन बनाए. झारखंड की टीम ने एक ओवर रहते पांच विकेट गंवाकर जीत दर्ज की. अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जिन्होंने 38 रन देकर दो विकेट झटके. दिल्ली छह में से पांच जीत के साथ ग्रुप सी में शीर्ष पर बरकरार है जबकि एक मैच बाकी है.