Aakash Chopra Statement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन की आलोचना की है. इस पूर्व ओपनर ने टीम इंडिया की फ्लॉप बैटिंग को हार का सबसे बड़ा कारण बताया. उन्होंने पूरी तरह से इस हार का जिम्मेदार टीम की घटिया बल्लेबाजी को ठहराया. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के टॉस जीतकर बैटिंग करने के फैसले पर भी अपनी राय दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकाबले की बात करें तो भारत की बैटिंग दोनों पारियों में फ्लॉप रही. पहली पारी में 180 तो दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज कुल 175 रन ही जोड़ सके. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की बड़ी बढ़त ली और फिर 19 रनों का टारगेट 3.2 ओवर में पूरा कर आसान सी जीत हासिल की.


बैटिंग की वजह से हारे मैच


आकाश चोपड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि परिस्थितियों को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही था, लेकिन टीम उस पर अमल नहीं कर पाई. अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'हम कहां गलत हो गए? यह एक बड़ा सवाल है. सच तो यह है कि यह बल्लेबाजी की विफलता थी, एक बार नहीं बल्कि दो बार. पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बिल्कुल सही था. पहली पारी में जब आप 180 रन पर आउट हो गए, तो आप कह सकते थे कि ऐसा होता है. हालांकि, दूसरी पारी में तो पिच सपाट हो गई थी.'


फ्लॉप रहे बड़े नाम


चोपड़ा की मुख्य बातों में से एक भारतीय बल्लेबाजों में क्रीज पर टिके रहने के लिए इरादे और धैर्य की कमी थी. विराट कोहली, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठा पाया. उन्होंने कहा, 'यह ऐसी पिच नहीं थी, जहां आप 50 गेंदें नहीं खेल सकते थे. यह ऐसी पिच नहीं थी, जहां आप थोड़े लंबे समय तक टिक नहीं सकते थे. आपको कम से कम एक सेशन बिना विकेट खोए बल्लेबाजी करनी होगी.'


रोहित-विराट का नाम लेकर क्या कहा?


आकाश चोपड़ा ने रोहित-विराट का भी नाम लिया. उन्होंने कहा, 'अंत में, भारतीय बल्लेबाजी की कमज़ोरियां एक बार फिर उजागर हुईं. जब नई गेंद से विकेट गिरते हैं, तो विराट कोहली नंबर 4 पर होते हैं. आप ऋषभ पंत से बहुत उम्मीद करते हैं, लेकिन उन्होंने इस सीरीज में अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है और रोहित शर्मा नंबर 6 पर हैं. यह अच्छा नहीं है. हमारी बल्लेबाजी ने हमें निराश किया है. एडिलेड में भारत की हार का यह एक बड़ा कारण है.'