IND vs BAN 2022: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे का अंत हार का साथ किया है, वहीं टीम अब अगला दौरा बांग्लादेश का करेगी. इस दौरे के पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो आने वाले समय में टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है. उनका ये भी कहना है कि भारतीय क्रिकेट माहौल से चलता है, फैंस और क्रिकेट बिरादरी जिस खिलाड़ी के लिए माहौल बनाती है वो इंडिया खेल जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी पर दिया बड़ा बयान 


आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर न्यूजीलैंड दौरे की समीक्षा करते हुए धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत पर ये बयान दिया है. उन्होंने पंत पर बात करते हुए कहा, 'मुझे लग रहा है कि ऋषभ पंत पर सभी की नजरें हैं, आने वाला समय उनके लिए मुश्किल है. आगे तीन वनडे मिलने वाले हैं बांग्लादेश के खिलाफ, टेस्ट में अच्छा करेगा, उसमें उनका कोई सानी नहीं है. वैसे पंत के आंकड़े वनडे में इस साल के भी आंकड़े देखें तो खराब नहीं है, लेकिन अगर ये तीन मुकाबले जो बांग्लादेश में होंगे, अगर खुदा न खास्ता उनके अच्छे नहीं रहते हैं तो उनको खेलने का मौका नहीं मिलता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी कि वे टीम से बाहर हो जाएं.'


माहौल से चलता है भारतीय क्रिकेट 


आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे कहा, 'भारतीय क्रिकेट माहौल से चलती है. एक बार अगर माहौल बन जाए कि ये खिलाड़ी बहुत अच्छा है तो वह इंडिया टीम में खेल जाता है, अगर एक बार ये माहौल बन जाए कि ये खिलाड़ी कुछ नहीं कर रहा है. अपने मौके गंवा रहा है तो खिलाड़ी ड्रॉप भी हो जाता है.'


न्यूजीलैंड के खिलाफ रहे फ्लॉप 


ऋषभ पंत (Rishabh Pant) न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रहे. उन्होंने टी20 सीरीज के 2 मैचों में 8.50 की औसत से सिर्फ 17 रन ही बनाए. वहीं, वनडे सीरीज में भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 2 पारियों में 12.50 की औसत से 25 रन ही बना सके. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब बांग्लादेश दौर पर भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन इस खराब प्रदर्शन के बाद प्लेंइग 11 में ऋषभ पंत के लिए जगह बनाना काफी मुश्किल रहने वाला है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं