SA vs SL: श्रीलंकाई बल्लेबाज बना बड़ा `रिकॉर्डधारी`, टेस्ट में पूरे किए 8000 रन, टॉप-3 में एंट्री
SA vs SL: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका में लड़ाई लड़ रही है. पहले टेस्ट में करारी हार के बाद दूसरे मुकाबले में टीम वापसी की फिराक में है. इस बीच टीम के स्टार बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने बड़ा कारनामा कर दिया है.
SA vs SL: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका में लड़ाई लड़ रही है. पहले टेस्ट में करारी हार के बाद दूसरे मुकाबले में टीम वापसी की फिराक में है. इस बीच टीम के स्टार बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने बड़ा कारनामा कर दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए 8000 रन पूरे किए. ये कारनामा करने वाले मैथ्यूज तीसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने दिग्गज महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा के क्लब में अपना नाम दर्ज करवाया.
2009 में किया था डेब्यू
एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के सीनियर प्लेयर्स में से एक हैं. उन्होंने साल 2009 में अपना डेब्यू किया था. पिछले कुछ समय से मैथ्यूज श्रीलंका की रीढ़ साबित हुए. टेस्ट में 8 हजार रन पूरे करने के लिए उन्हें इस मुकाबले में 34 रन की दरकार थी. मैथ्यूज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 40 रन बना लिए हैं.
कैसा रहा करियर?
मैथ्यूज के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 226 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 5916 रन दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 90 टी20 भी खेले जिसमें 1416 रन बनाए. अब टेस्ट में भी उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो चुकी है. मैथ्यूज श्रीलंका के लिए 8 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले ये कारनामा महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा ने किया है.
दूसरे टेस्ट में बड़ी जिम्मेदारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैथ्यूज पर बड़ी जिम्मेदारी आ चुकी है. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की जबरदस्त शुरुआत रही, पथुम निसांका ने 89 रन की पारी खेली. इसके बाद दिनेश चांदीमल ने भी 44 रन ठोक दिए. अभी श्रीलंकाई टीम 116 रन से पीछे चल रही है. अब टीम की नैया पार करने की जिम्मेदारी मैथ्यूज और मेंडिस पर है.