Asia Cup: भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. भारतीय टीम में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं, जो उन्हें खिताब जिता सकते हैं. वहीं, टीम इंडिया में एक फ्लॉप खिलाड़ी भी शामिल है, जो भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन सकता है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को इस प्लेयर से सतर्क रहना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया में शामिल है ये खिलाड़ी 


जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल (Harshal Patel) के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया में आवेश खान को मौका मिला है, लेकिन आवेश खान अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वह बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. विरोधी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए वह आसान शिकार बन गए. ऐसे में वह एशिया कप में टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी साबित हो सकते हैं. 


खराब फॉर्म से जूझ रहा खिलाड़ी 


आवेश खान (Avesh Khan) के पास बड़े टूर्नामेंट का ज्यादा अनुभव नहीं है. जबकि भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही है. आवेश खान ने इस साल आवेश ने 13 टी-20 मैच खेले हैं और लगभग 32 की औसत से सिर्फ 11 विकेट लिए है. उनका इकॉनमी भी 10 के करीब है. आवेश खान बहुत ही महंगे साबित होते हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा का उन्हें सही उपयोग करना होगा. 


टीम इंडिया में शामिल हैं सिर्फ 3 बॉलर्स 


सेलेक्टर्स ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए. एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम में सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों को ही जगह दी है. इनमें भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान शामिल हैं. अगर इन गेंदबाजों में से कोई चोटिल हो जाता है, तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है. वहीं, टीम इंडिया में स्पिनर्स की भरमार है. भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल शामिल हैं. 


खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है भारत 


साल 2018 एशिया कप का खिताब भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में जीता था. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर